धमतरी:पुलिस ने देवनारायण सारथी नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से सोने चांदी के जेवरात, नगदी रकम और घटना में इस्तेमाल बाइक सहित कुल 5 लाख 34 हजार 800 रुपये का सामान बरामद किया (Dhamtari police arrests accused of thef) गया है. आरोपी ने अकेले ही थाना भखारा ,मगरलोड, करेलीबड़ी, चौकी बिरेझर क्षेत्र में चोरी किया था. Dhamtari crime news
जिले के देहात क्षेत्रों में लगातार दिन में हो रही चोरी को गंभीरता से लेते हुए एसपी प्रशांत ठाकुर ने अज्ञात आरोपी को पकड़ने के लिए थाना प्रभारियों को निर्देश दिये थे. पुलिस ने बताया कि सायबर सेल तकनीकी और भखारा पुलिस ने आरोपी की पतासाजी की.
पुलिस ने आरोपी को कैसे पकड़ा: पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम दहदहा में एक व्यक्ति पल्सर बाइक से गांव में संदिध अवस्था में घूम रहा है. जिसके बाद पुलिस ने उसे पकड़कर पूछताछ किया. उसने अपना नाम देवनारायण सारथी पिता राम कुमार सारथी निवासी नारी थाना कुरूद का रहने वाला बताया. देवनारायण ने पुलिस को गोल मोल जवाब दिया. जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तब उसने ग्रामीण क्षेत्रों में चोरी करना स्वीकार किया.