धमतरी :स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 की तैयारियां शुरू हाे गई है. नगर निगम फिर एक बार शहर को साफ करने में जुट गया है. जिले के पूरे 40 वार्डों में स्वच्छता दीदी घूम- घूम कर कचरा इकट्ठा करने का काम कर रही है. शहर के सभी वार्डों में अभियान चलाया जा रहा है.
वर्ष 2020 में नगर निगम को स्वच्छता सर्वेक्षण में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है. धमतरी शहर ने 50 हजार से एक लाख की आबादी वाले शहरों में प्रथम स्थान हासिल किया है. शहर ने लगातार स्वच्छता के क्षेत्र में बेहतर काम किया है. 192 से अधिक महिलाओं के प्रयास का यह नतीजा था. डोर-टू-डोर बेहतर कचरा प्रबंधन होने से धमतरी को यह स्थान मिला है. इस बार दोगुने उत्साह के साथ शहर को और बेहतर करने की दिशा में कार्य करने की बात निगम के अधिकारी कर्मचारी कह रहे हैं.
धमतरी नगर निगम का पहला वार्षिक बजट, सत्तापक्ष को घेरने की तैयारी में विपक्ष
192 महिलाओं पर सफाई की जिम्मेदारी
नगर निगम को 2020 में स्वच्छता सर्वेक्षण में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है. एक बार फिर निगम प्रशासन शहर में सफाई पर जोर दे रही है. गली मोहल्ले से लेकर सड़कों पर स्वच्छता दीदी अपने-अपने टीम के साथ कचरा एकत्रित कर उसे समुचित व्यवस्था करने में लग गई हैं. बता दें कि धमतरी निगम में 192 सफाई दीदी है, जो रोजाना डोर-टू-डोर कचरा उठाने का काम करती है.
स्वच्छता सर्वेक्षण की नई गाइडलाइन
स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 की गाइडलाइन आ गई है. इस बार राज्य नगरी विकास अभिकरण सूडा (स्टेट अर्बन डेवलेपमेंट एजेंसी) भी अफसराें की तैयारियाें की निगरानी करेगा. जो कुछ दिनाें में धमतरी आ सकते हैं. सर्वे में इस बार सबसे ज्यादा अंक नगर के लाेगाें के फीडबैक पर हैं, यानि नगर के लाेग अगर खुश है तो ही नंबर एक पर रह पाएंगे. सर्वे में इस साल फिर बदलाव हुआ है. इस बार रेटिंग नहीं हाेगी. पहली बार मेडल दिए जाएंगे. अलग-अलग वर्गाें में पहले स्थान पर रहने वाले नगरीय निकाय काे प्लेटिनम मेडल दिया जाएगा.
दिल्ली से आने वाली है टीम
नगर निगम के स्वच्छता समन्वयक शशांक मिश्रा ने बताया कि स्वच्छता को लेकर धमतरी नगर निगम में बड़े पैमाने पर कार्य हुए हैं. जिससे शहर में सफाई का स्तर में काफी सुधार हुआ है. वर्तमान में 192 महिलाओं ने डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन कर रहीं हैं. स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 की तैयारियां चल रही है. दिल्ली से टीम आने वाली है जो सफाई की जांच करेगी. बता दें कि पहले धमतरी नगर निगम को पूर्व में टॉप 20 में जगह मिली थी. निगम पहले से ही ओडीएफ प्लस प्लस है.