धमतरी:जिले में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. मूसलाधार बारिश की वजह से जिले के नदी-नाले उफान पर हैं. ऐसे में कई गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय से टूट गया है. कुरुद ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले नाले उफान पर हैं, इस वजह से कई जगहों पर नाले पर बनी पुलिया टूट गई है. गांव भोथली से कुरुद मार्ग पर बनी पुलिया टूटने से नाले का पानी लोगों के खेतों में जाने लगा है, जिससे किसान परेशान हैं.
पढ़ें- SPECIAL: कोरोना ने किसानों को बनाया कर्जदार, करीब 113 करोड़ 64 लाख का बंटा लोन
धमतरी जिले में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है. कुरुद ब्लॉक को गांव भोथली से जोड़ने वाली पुलिया टूट गई है. इस वजह से गांव के लोगों का संपर्क ब्लॉक मुख्यालय से टूट गया है. पुलिया के टूटने से आवाजाही बाधित हो गई है. इलाके के लोग काम के लिए कुरुद नहीं पहुंच पा रहे हैं. नाले में बढ़ते पानी को देखते हुए जिला प्रशासन ने पुलिया के दोनों तरफ बांस का बैरिकेड लगाकर रास्ता बंद कर दिया है.