धमतरी : यातायात पुलिस ने सड़कों पर मनमानी करने वालों के खिलाफ सख्त अभियान शुरू कर दिया है. एनएच सहित सभी रास्तों पर यातायात की टीम बैठा दी गई है. प्रेशर हॉर्न,ओवरलोड,ओवर हाइट,ओवर स्पीड जैसे धाराओं के तहत वाहनों पर चालानी कार्रवाई की जा रही है. गुरुवार को एक ही दिन में दर्जन भर से ज्यादा भारी वाहनों पर चालानी कार्रवाई की (Challan action of Dhamtari Traffic Police)गई. वाहनों पर हजारों रुपए का जुर्माना लगाकार न्यायालय भेजा गया है.
क्यों पड़ी सख्ती की जरुरत :पुलिस का इरादा हादसों को रोकने के लिए वाहन चालकों को दबाव में लाना है. ताकि सभी सड़कों पर सावधानी और सामान्य गति से गाड़ियां चलाएं. ताकि हादसे ना हो और लोगों की बेवजह जान ना जाए. वैसे इस तरह के अभियान पुलिस अक्सर चलाती है, लेकिन एक या दो दिन बाद सड़कों पर बेतरतीब स्पीड में वाहन दौड़ते मिल जाते हैं.लिहाजा अब पुलिस ने फैसला किया है कि अब सख्ती करनी जरुरी है.