छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

धमतरी में जमीन विवाद में व्यापारी की हत्या, आरोपी दंपति गिरफ्तार - धमतरी एसपी निवेदिता पाल

businessman killed in Dhamtari: धमतरी में जमीन विवाद के मामले में लोहे के रॉड से एक दंपती ने व्यापारी की जान ले ली. आरोपी पति-पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जैन समाज और व्यापारियों में भारी नाराजगी देखने को मिल रही है.

businessman killed on land dispute in Dhamtari
धमतरी में जमीन विवाद में व्यापारी की हत्या

By

Published : May 16, 2022, 2:19 PM IST

Updated : May 17, 2022, 1:19 AM IST

धमतरी:छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में जमीन विवाद के चलते व्यापारी की हत्या कर दी गई. लोहे के रॉड से व्यापारी के सिर पर हमला किया गया. जिससे मौके पर ही व्यापारी की मौत हो गई. हत्या करने वाले आरोपी दंपती को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उनके खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. शहर में दिनदहाड़े व्यापारी की हत्या से जैन समाज और व्यापारी वर्ग में आक्रोश देखने को मिल रहा है. समाज के कई व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद कर दी है और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की हैं. (businessman killed on land dispute in Dhamtari )

धमतरी में जमीन विवाद में व्यापारी की हत्या

धमतरी में जमीन विवाद में व्यापारी की हत्या: बताया जा रहा है कि मृतक राजेंद्र पारख शहर के मैत्री विहार कॉलोनी का रहने वाला है और गवर्नमेंट सप्लायर है. पूनम क्लॉथ संचालक राजेन्द्र पारख का अमेठी में कारखाना है. आज जब सुबह वह तीन मजदूरों के साथ अमेठी पहुंचा तो जमीन विवाद को लेकर आरोपियों के साथ तकरार हो गई. बात हाथापाई तक पहुंच गई. इसी बीच आरोपी फिरंगी निर्मलकर ने पत्नी कलेश्वरी निर्मलकर के साथ मिलकर व्यापारी के सिर पर लोहे के रॉड से हमला कर दिया.

बेमेतरा में हादसे के बाद ड्राइवर का शव गाड़ी में फंसा रहा और लोग ट्रक में भरा प्याज लूटते रहे

धमतरी में हत्या के आरोप में पति पत्नी गिरफ्तार:सिर पर रॉड लगते ही व्यापारी के सिर से खून बहने लगा. जिसे आनन-फानन में बेटे ने मसीही अस्पताल में भर्ती कराया. जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने व्यापारी को मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया. मौके पर पहुंची और आरोपी दंपती को गिरफ्तार कर लिया. धमतरी एसपी निवेदिता पाल ने बताया कि " राजेंद्र पारेख अर्जुनी थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. उनकी लोहे का रॉड मारकर हत्या कर दी गई. मामले में पति पत्नी आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पुराना जमीन का विवाद है. जांच जारी है". (Couple arrested for murder in Dhamtari)

व्यापारी की हत्या के विरोध में आक्रोश:शहर में दिनदहाड़े व्यापारी की हत्या से दूसरे व्यापारियों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है. रोष और शोक में जैन समाज ने अपने दुकानों को बंद कर दिया. व्यापारियों ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

धमतरी में महीनेभर में हुई हत्या के मामले

10 मई 2022 को एक युवक ने बुजुर्ग संतोष यादव पर धारदार तलवार से हमला कर दिया था. हमले में बुजुर्ग के सिर और कान में गम्भीर चोटें आई थी.आरोपी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने पर पुलिस ने उसे मेंटल अस्पताल भेज दिया था.

24 अप्रैल को लव ट्रायंगल को लेकर कांकेर के रहने वाले युवक की हत्या रुद्री में कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी उमाशंकर नागे सहित 2 नाबालिग को गिरफ्तार कर जेल भेजा.

10 अप्रैल 2022 की रात रामनवमी शोभायात्रा के दौरान धमतरी शहर में एक युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने इस मामले में 600 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया था.

महीने भर पहले एक युवक ने अपनी पत्नी की हत्या इसलिए कर दी थी क्योंकि पत्नी ने उसे शराब पीने से रोका था. पुलिस को गुमराह करने के लिए आरोपी ने पत्नी की हत्या कर फांसी पर लटका दिया था.

Last Updated : May 17, 2022, 1:19 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details