छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

धमतरी में अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, हटाए गए 20 से ज्यादा अवैध कब्जे - Fine imposed on encroachment in Dhamtari

धमतरी में जिला प्रशासन और निगम दस्ते ने शहर के व्यस्ततम चौराहे से अतिक्रमण(Bulldozer on encroachment in Dhamtari ) हटाया. इस दौरान कब्जा करने वाले व्यापारियों से जुर्माना भी वसूला गया.

Bulldozer on encroachment in Dhamtari
धमतरी में अतिक्रमण पर चला बुलडोजर

By

Published : Apr 23, 2022, 5:38 PM IST

Updated : Apr 23, 2022, 6:06 PM IST

धमतरी :जिला प्रशासन और नगर निगम की संयुक्त टीम ने अतिक्रमण पर ताबड़तोड़ कार्रवाई (Encroachment removed in Dhamtari) की. जिसके बाद जिले के अंबेडकर चौक से लेकर कलेक्ट्रेट मोड़ तक अवैध कब्जे को हटाया गया. इस दौरान अतिक्रमण करने वालों से 11 हजार 500 रुपए की वसूली भी की गई.

नोटिस के बाद कार्रवाई :जिला प्रशासन की माने तो सड़क किनारे अतिक्रमण करने से लोगों को आवाजाही की दिक्कतें हो रही थी. कई बार दुकानदारों को नोटिस देने के बाद भी दुकानदारों में सड़क में दुकान लगानी जारी रखी. जिसके बाद प्रशासन ने नगर निगम के अतिक्रमण हटाओ दस्ते के साथ मिलकर सड़क को कब्जाधारियों से मुक्त किया.

धमतरी में अतिक्रमण पर चला बुलडोजर

ये भी पढ़ें-धमतरी नगर निगम ने अतिक्रमण के खिलाफ की कार्रवाई, लोगों ने किया विरोध

20 दुकानों को हटाया गया :कलेक्ट्रेट चौक तक 20 दुकानों को हटाया गया. इसके बाद सिहावा चौक में 4 व्यापारियों के अतिक्रमण को हटाया गया. साथ ही 18 व्यापारियों से 11500 रुपए जुर्माने की वसूली की (Fine imposed on encroachment in Dhamtari)गई.

Last Updated : Apr 23, 2022, 6:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details