धमतरी:सोमवार को धमतरी बहुजन समाज पार्टी ने कई मांगों को लेकर एसपी कलेक्ट्रेट कार्यालय का घेराव किया. पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.बारिश के भीगते पानी में प्रदर्शनकारी करीब 30 मिनट तक कलेक्टोरेट के सामने प्रदर्शन करते रहे. इस दौरान महामहिम राज्यपाल और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौपा गया. बहुजन समाज पार्टी ने आवेदन के माध्यम से धमतरी जिले में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजातियों पर हो रहे अन्याय अत्याचार के शिकायत पर त्वरित कार्रवाई की मांग की है. बसपा ने कार्यवाही नहीं होने पर एसपी हटाओ, थाना प्रभारी हटाओ आंदोलन करने की चेतावनी भी दी (BSP anger against SP) है.
धमतरी में बहुजन समाज पार्टी का पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन क्यों हो रहा विरोध प्रदर्शन :बहुजन समाज पार्टी जिला धमतरी अध्यक्ष आशीष रात्रे ने बताया कि ''धमतरी जिले में लगातार अनुसूचित जाति जनजाति समाज के साथ अन्याय अत्याचार हो रहा है. थाने में कोई सुनवाई नहीं हो रहा है. एसपी कार्यालय के आदेश का भी पालन नहीं हो रहा है. महीनों तक पीड़ित लोग न्याय के लिए भटक रहे हैं. पुलिस प्रशासन आम लोगों की समस्या दूर करने छोड़ अवैध उगाही में लिप्त है.''
हत्या पर नहीं की कार्रवाई :आशीष रात्रे ने बताया कि''ग्राम कुरमातराई के महेन्द्र धुव्र का गांव के ही एक युवती के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. युवती और उनके परिवार वालों ने महेंद्र धुव्र के साथ मारपीट और शारीरिक मानसिक प्रताड़ित की. जिससे उसकी मौत हो गई. लेकिन आज दिनांक तक अर्जुनी थाना प्रभारी ने संबंधित लोगों से कोई पूछताछ नहीं की.जिसमें थाना प्रभारी की भूमिका संदेहपूर्ण लगती (Agitation against Dhamtari Arjuni police station) हैं.''
अजाक थाने में सुनवाई नहीं :बहुजन समाज पार्टी के मुताबिक ''ग्राम गोबरा कुरुद के रामू राम सतनामी व्दारा अजाक थाने में शिकायत किया गया है. लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रहा है. बहुजन समाज के लोगों की छोटे मामलों में थाना में निपटारा नहीं हो रहा है. एसपी कार्यालय जाना पड़ रहा है. आम गरीब आदमी मजबूर होकर आन्दोलन करने बाध्य है.आशीष रात्रे ने कहा कि ''ऐसा रवैया रहा तो आने वाले समय में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का धमतरी जिले में आगमन होने पर पुलिस विभाग की शिकायत करनी पड़ेगी.''
क्या है पुलिस का बयान :वही संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पॉल (Additional Superintendent of Police Nivedita Paul) का कहना है कि ''बहुजन समाज पार्टी का आवेदन प्राप्त हुआ है. अर्जुनी थाना में विवेचना के संबंध में महामहिम राज्यपाल और मुख्यमंत्री के नाम आवेदन दिया गया जो भी उचित अग्रिम कार्रवाई होगी किया जाएगा.''