छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

प्रेमी की सगाई से दुखी नाबालिग ने की खुदकुशी, युवक गिरफ्तार - Suicide news

धमतरी के भखारा थाना क्षेत्र में नाबालिग लड़की ने आत्महत्या कर ली है. इस मामले में मृतिका के प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

boyfriend-arrested-in-minor-girl-suicide-case-in-dhamtari
आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jun 4, 2020, 2:25 PM IST

Updated : Jun 4, 2020, 4:02 PM IST

धमतरी: भखारा थाना क्षेत्र के जोरातराई में प्रेमी की सगाई से परेशान नाबालिग ने फांसी लगाकर जान दे दी. पुलिस ने नाबालिग लड़की के प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. भखारा थाना प्रभारी ने बताया कि एक मई को नाबालिग ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी.

नाबालिग लड़की ने की खुदकुशी

धमतरी:शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म,आरोपी गिरफ्तार

नाबालिग का गांव के युवक राकेश कुमार साहू से प्रेम संबंध था. इस बात की जानकारी जब परिजनों को लगी, तो उन्होंने लड़की को प्रेमी से बातचीत करने से रोका. इधर आरोपी युवक ने नाबालिग से शादी करने की बात कहकर प्रेम संबंध जारी रखा और कुछ दिन बाद किसी दूसरी लड़की से सगाई कर ली. इस बात की जानकारी होने पर नाबालिग परेशान थी और फांसी लगाकर जान दे दी. मृतिका के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने आरोपी युवक राकेश कुमार साहू को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.

रेप का आरोपी गिरफ्तार

बता दें कि जिले के मगरलोड थाना क्षेत्र में भी एक नाबालिग से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का मामला सामने आया है, इस मामले में आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने बताया कि फरवरी में मगरलोड थाना में नाबालिग लड़की के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी.

Last Updated : Jun 4, 2020, 4:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details