धमतरी : बीजेपी के एक दिवसीय महत्वपूर्ण बैठक गंगरेल स्थित रिसॉर्ट में शुरू हो गई है. जिसमें राष्ट्रीय संगठन महामंत्री शिव प्रकाश, प्रदेश संगठन प्रभारी अजय जामवाल,प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव,संगठन महामंत्री पवन साय और केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह सहित प्रदेश भाजपा की कोर टीम शामिल है.हालांकि बीजेपी की ओर से इस बैठक को लेकर कोई आधिकारिक बयान नही आया है. लेकिन कहा जा रहा है कि बैठक में विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा हो सकती (BJP meeting at Gangrel Resort) है.
BJP meeting at Gangrel Resort : धमतरी में बीजेपी की बैठक, विधानसभा चुनाव पर बन सकती है रणनीति - प्रदेश संगठन प्रभारी अजय जामवाल
BJP meeting at Gangrel Resort धमतरी के गंगरैल रिसॉर्ट में बीजेपी के महत्वपूर्ण बैठक शुरु हो गई है. इस बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति बन सकती है.
![BJP meeting at Gangrel Resort : धमतरी में बीजेपी की बैठक, विधानसभा चुनाव पर बन सकती है रणनीति Etv Bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-etvbharat-bw.jpeg)
बता दें कि धमतरी में देर रात से बीजेपी नेताओं के आने का सिलसिला शुरू हो गया था.सुबह 9 बजे नेताओं ने रुद्री स्थित मंदिर में रूद्रेश्वर महादेव का दर्शन किया. बाद इसके सभी रिसॉर्ट पहुंचकर बैठक में शामिल हुए. यह बैठक 11 बजे से शुरू हुई है. जो देर शाम तक चलने की उम्मीद है.
सूत्रों के मुताबिक भाजपा संगठन की इस बैठक को संकल्प शिविर का नाम दिया गया है. इस बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा एवं चिंतन मनन किया जा सकता है. इसके अलावा कई बड़े निर्णय भी लिये जा सकते है. वहीं मिशन 2023 को लेकर रणनीति बनाई जा सकती है. साथ ही राज्य सरकार को घेरने के मुद्दों पर भी चर्चा हो सकती है.Gangrel Resort of Dhamtari