धमतरी:धमतरी जिले के मगरलोड ब्लॉक स्थित बकोरी बांध का गेट पानी के भारी दबाव के चलते टूट गया है. गेट के टूटने से भारी मात्रा में पानी नहर की ओर बढ़ रहा है. जिससे नहर क्षतिग्रस्त हो चुकी है. करीब 250 एकड़ खेतों में भी पानी भर गया है. इसके अलावा आसपास मौजूद कुछ घरों में पानी घुस गया है. प्रभावित घरों के लोगों को स्कूल में विस्थापित किया गया है. अब इस घटना को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है.
बकोरी बांध का गेट टूटने से कई घरों में घुसा पानी
धमतरी में भारी बारिश से बकोरी बांध का गेट टूट गया है. जिससे कई एकड़ खेतों सहित घरों में पानी घुसा गया है. जिला प्रशासन ने ग्रामीणों को ऊंची जगहों पर विस्थापित किया है.
यह भी पढ़ें:छत्तीसगढ़ नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल बोले लबरा मन के गठरी है बघेल सरकार
बकोरी बांध टूटा:मगरलोड से 5 किलोमीटर दूरी पर स्थित बकोरी बांध की क्षमता ढाई टीएमसी है. इस जलाशय का सुलुस गेट टूटने से ग्रामीणों को नुकसान उठाना पड़ रहा है. कई घरों में पानी घुसा हुआ है तो वहीं कई एकड़ फसल बर्बाद हो गई है. हालांकि ग्रामीणों द्वारा कई बार कमजोर गेट की शिकायत गई थी, लेकिन शिकायत के बाद भी जलसंसाधन विभाग ने इसकी मरम्मत नहीं कराई. नतीजन बांध का गेट टूट गया और इससे लोग प्रभावित हो रहे हैं. पानी के बहाव को रोकने के लिए जल संसाधन विभाग समेत राजस्व विभाग और पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारी काफी मशक्कत कर रहे हैं. लेकिन पानी की रफ्तार अधिक होने के कारण बहाव को रोकने में टीम असफल है. ऐसे में अब रायपुर और बिलासपुर की एक्सपर्ट टीम बुलाये जाने की तैयारी की जा रही है.
कलेक्टर ने दिए निर्देश:कलेक्टर पीएस एल्मा ने गांव का दौरा किया. उन्होंने निरीक्षण कर लोगों को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए. इसके अलावा फसल क्षतिपूर्ति सहित प्रभावित मकानों का मुआयना कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने बताया कि तकनीकी तौर पर चूक हुई है. इसे जल्द ही सुधार लिया जाएगा. नहरों को चेक कर पानी को डायवर्ट किया जाएगा. वहीं पानी से प्रभावितों को आकलन के बाद मुआवजा भी दिया जाएगा.