धमतरी: जिले केग्राम बोड़रा के युवक ने एएसआई पर रिश्वत मांगकर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए बुधवार की देर शाम जहर खा लिया. जिसे आनन-फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. उसे बेहतर इलाज के लिए बठेना अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां युवक का इलाज चल रहा है. मामले पर एसपी ने संज्ञान लेते हुए अर्जुनी थाना में पदस्थ एएसआई दुलाल नाथ को सस्पेंड कर दिया है. इस कार्रवाई से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है.
युवक से रिश्वत मांगना ASI को पड़ा महंगा Bilaspur: सिम्स मेडिकल कॉलेज के चौथे माले से कूदी महिला, बच गई जान
जानें पूरा मामला
ग्राम बोडरा निवासी युवक जितेन्द्र साहू का अपने पिता के दोस्त के साथ कुछ बात को लेकर विवाद हुआ था. जिसके बाद पिता के दोस्त ने जितेन्द्र के खिलाफ अर्जुनी थाने में मारपीट की शिकायत की थी. जितेन्द्र के माता-पिता ने आरोप लगाते हुए बताया कि मामले के समझौते के लिए अर्जुनी थाना में पदस्थ ASI दुलाल नाथ ने 1 लाख 20 हजार रुपये की डिमांड की. पैसे नहीं देने पर किसी भी मामले में जेल भेजने की बात कही थी. जिससे डरकर जितेंद ने 80 हजार रुपये ASI को दिए थे. बाकी बचे 40 हजार के लिए बुधवार को ASI ने फोन लगाया था. इससे परेशान होकर जितेन्द्र ने अपने घर पर जहर खा लिया.
ASI सस्पेंड
फिलहाल इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने ASI दुलाल नाथ को सस्पेंड कर दिया है. वहीं डीएसपी अरुण जोशी का कहना है कि जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.