धमतरी:जिले के मगरलोड थाना क्षेत्र में नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पीड़ित का आरोप है कि आरोपी पिछले 3 महीनों से शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म कर रहा था. परिजन की शिकायत पर आरोपी भुनेश्वर ध्रुव को पुलिस ने कुरूद से गिरफ्तार कर लिया है.
जांजगीर-चांपा: पूर्व कलेक्टर जनक प्रसाद पाठक पर रेप का आरोप, केस दर्ज
पुलिस ने बताया कि फरवरी में मगरलोड थाना में नाबालिग लड़की के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर नाबालिग की जांच शुरू कर दी थी. जिसके बाद मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कुरूद में नाबालिग की खोजबीन शुरू की. राखी गांव में नाबालिग को भुनेश्वर ध्रुव ने अपने घर पर छिपा रखा था. आरोपी को हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ शुरू की. आरोपी ने शादी की बात कहकर शारीरिक संबंध बनाने की बात स्वीकार की है.