कुरुद/धमतरी: कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के इलाज के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष में दान देने के लिए अब प्रदेश के हर कोने से लोग आगे आ रहे हैं. इस कड़ी में धमतरी के कुरूद विधानसभा क्षेत्र के कलीराम चंद्राकर पब्लिक स्कूल ने भी कदम बढ़ाते हुए 51 हजार रुपए सहयोग दिया है.
धमतरी: कलीराम चन्द्राकर पब्लिक स्कूल ने कोरोना से जंग में की मदद - school donated money for cm helping fund
धमतरी के कुरूद विधानसभा क्षेत्र के एक निजी स्कूल ने कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के इलाज के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष में दान दिया है. कलीराम चंद्राकर पब्लिक स्कूल ने 51 हजार रुपए का चेक SDM सौंपा है.
मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया दान
स्कूल प्रबंधन ने कुरुद के अनुविभागीय अधिकारी को 51 हजार रुपए का चैक सौंपा है. इस दौरान स्कूल के शिक्षक वहां मौजूद रहे. बता दें कि छत्तीसगढ़ में अब तक कोरोना वायरस के 6 पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं, जिनका इलाज जारी है.