धमतरी/कुरुद:जिले के कुरुद ब्लॉक में 'पढ़ई तुंहर दुआर' योजना में छात्र-छात्राएं बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. 'पढ़ई तुंहर दुआर' वेब पोर्टल में लगभग 24 हजार छात्रों ने पंजीयन कराया है. लगभग 1,668 शिक्षकों ने भी पंजीयन कराया है. इस वेब पोर्टल के जरिए छात्रों को शिक्षा दी जा रही है, ताकि लॉकडाउन के कारण स्कूल बंद होने से छात्रों की पढ़ाई का नुकसान नहीं हो.
कुरुद ब्लॉक के अंतर्गत पहली क्लास से लेकर 12वीं तक लगभग 34 हजार छात्र स्कूलों में पढ़ाई कर रहे थे, लेकिन लॉकडाउन के बाद स्कूल बंद कर दिया गया. इससे छात्रों को पढ़ाई की चिंता सताने लगी. इसे दखते हुए सरकार ने 'पढ़ई तुंहर दुआर' योजना लाई. इस वेब पोर्टल में छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने पंजीयन कराया है. अब वेब पोर्टल के जरिए लगभग 24 हजार छात्रों को 1 हजार 668 शिक्षक पढ़ा रहे हैं.