छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

पेंड्रा में पुरानी रंजिश में हुई थी युवक की हत्या, चचेरा भाई और उसका दोस्त गिरफ्तार

पुलिस ने दो दिन पहले पेंड्रा इलाके में भाड़ी बसन्तपुर बाईपास (Bhari Basantapur Bypass) पुलिया के नीचे मिले शव के मामले में खुलासा किया है. मामले में मृतक का चचेरा भाई ही हत्यारा (murderer is the cousin of the deceased) निकल गया है. पुलिस ने चचेरा के साथ ही उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है. हत्या की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

Youth was murdered in old enmity
पुरानी रंजिश में हुई थी युवक की हत्या

By

Published : Dec 12, 2021, 4:20 PM IST

बिलासपुरःपुलिस ने दो दिन पहले पेंड्रा इलाके में भाड़ी बसन्तपुर बाईपास स्थित पुलिया के नीचे मिले सड़े गले शव के मामले में खुलासा करते हुए मृतक के चचेरा भाई और उसके दोस्त को गिरफ्तार किया है. हत्या की वजह पुरानी रंजिश बताई (Old enmity was the reason for the murder) गई है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

पुरानी रंजिश में हुई थी युवक की हत्या
पूरा मामला दो दिन पहले का है जहां पर पेण्ड्रा थानाक्षेत्र के भाड़ी से बसंतपुर होते हुए बिलासपुर जाने वाली सड़क में स्थित पुलिया के नीचे एक अज्ञात व्यक्ति का शव सड़ी गली अवस्था में होने की सूचना ग्रामीणों और सरपंच के द्वारा पुलिस को मिली. सूचना पर पेण्ड्रा पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की.

जादू टोना के शक में चाचा की हत्या, 24 घंटे में आरोपी गिरफ्तार

हत्या से पहले पी थी जमकर शराब

मामला संदिग्ध होने के कारण पुलिस ने फोरेंसिक एक्सपर्ट के साथ डॉग स्क्वायड की टीम को भी मौके पर बुला लिया. जांच और पंचनामा के दौरान मृतक की शिनाख्त गांव के ही रहने वाले मनबोध आर्मो के रूप में हुई. वह पिछले 8 से 10 दिनों से लापता था और अंतिम बार गांव के ही रहने वाले मृतक के चचेरा भाई जितेंद्र सिंह मार्को और उसके दोस्त बेचन सिंह मराबी के साथ देखा गया था.

पुलिस ने ग्रामीणों और मृतक के बयान के आधार पर मृतक का चचेरा भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ की. पहले तो आरोपी पुलिस को गुमराह करता रहा पर पुलिस की कड़ाई के आगे उसकी एक भी नहीं चली और उसने अपना जुर्म कबूल लिया. बताया कि घटना स्थल के पास ही जितेंद्र और उसका दोस्त बेचन सिंह तीनों मिलकर पहले शराब पी और किसी बात को लेकर दोनों में बहस होने लगी.

मनबोध की गाली-गलौज भी होने लगी. जिसके बाद जितेंद्र और बेचन दोनों ने मिलकर मनबोध सिंह का गला दबाकर हत्या कर दी और शव को छिपाने के उद्देश्य से सड़क पर बने पुलिया के नीचे फेंक दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details