गौरेला पेंड्रा मरवाही: धनौरा के खैरबना नर्सरी के जंगल में पुलिस को एक दिन पहले युवक हरीशचंद्र केवट (45) पिता समारूलाल केवट निवासी बडकाटोला धनौरा का अधजला शव मिला था. पुलिस ने मृतक के परिजनों से पूछताछ की. पता चला कि हरीशचंद केवट का मेलजोल गांव के ही उदयभान की पत्नी से था. कुछ समय पहले हरीशचंद और एवं उदयभान के बीच विवाद भी हुआ था. पुलिस ने उदयभान सिंह उईके को हिरासत में लिया.
चोरी के पैसों से शॉपिंग कर रहा था रायपुर में शातिर चोर, मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दबोचा