बिलासपुर :दशहरे की रात फिर बिलासपुर में चाकूबाजी की घटना सामने आई (Knife stabbed in Bilaspur ) है. मामले में कबाड़ी युवक ने मोहल्ले के लोगों से मामूली बात पर विवाद किया.आरोपी युवक ने दोस्तों के साथ मिलकर महिलाओं और पुरुषों से मारपीट कर चाकूबाजी की. महिलाओं और पुरुषों पर लाठी डंडे और रॉड से जानलेवा हमला किया गया.
Knife stabbed in Bilaspur: चाकूबाजी में गई युवक की जान, गाड़ी हटाने को लेकर था विवाद - बिलासपुर में चाकूबाजी में गई युवक की जान
Knife stabbed in Bilaspur बिलासपुर के कतियापारा इलाके में गाड़ी हटाने के विवाद के बाद दो गुट आपस में भिड़ गए. जिसमें एक युवक की जान चली गई है. बताया जा रहा है कि कबाड़ी इकट्ठा करने वाले युवक ने दोस्तो के साथ मिलकर महिलाओं और स्थानीय लोगों के साथ मारपीट की है.
घटना में एक की मौत :इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई (Youth killed by knife in Bilaspur) है. वहीं एक युवक और महिलाओं को चोट लगी है. पूरा विवाद गाड़ी हटाने को लेकर हुआ . मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के कतियापारा का बताया जा रहा है. घटना से आक्रोशित महिलाओं ने कोतवाली थाने का घेराव किया है. घेराव के दौरान मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि '' पुलिस ने मुख्य आरोपी को पकड़ कर छोड़ दिया है. मामले में पुलिस ने जांच कर उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया है.Bilaspur crime news