बिलासपुर: शहर में बंधक बनाकर युवक की लाठी डंडे और लात घूंसे से पिटाई का एक वीडियो वायरल (Youth beaten up by taking hostage) हो रहा है. इस वीडियो में दर्जन भर ग्रामीण एक युवक को घेरकर पिटाई कर रहे हैं. मारपीट का यह वीडियो शहर में तेजी से वायरल हुआ है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो बिल्हा थाना क्षेत्र के कोटिया गांव का है. चोरी के शक में ग्रामीणों ने युवक की पिटाई की है. अब एक किसी ने बिल्हा थाना में किसी भी प्रकार की शिकायत नहीं की है. पुलिस भी अनजान है. Bilaspur viral video
बंधक बनाकर की गई मारपीट का वीडियो हो रहा वायरल यह भी पढ़ें:बिलासपुर में महतारी हुंकार रैली, भाजपा महिला मोर्चा का सबसे बड़ा प्रदर्शन
बिलासपुर में लगातार इस तरह के मामले कई बार सामने आ चुके हैं. पिछले 1 माह में पांचवी बार इस तरह का वीडियो वायरल हुआ है. ऐसे मामले में पुलिस कई बार शिकायत का इंतजार करती है तो कई बार खुद ही संज्ञान में लेकर कार्रवाई करती है.
पिछले एक महीने में पुलिस इस तरह के मामले में 4 वायरल वीडियो पर वैधानिक कार्रवाई कर चुकी है. 3 मामलों में युवकों के मारपीट के वायरल वीडियो में अपराध भी दर्ज किया गया है. एक मामले में विक्षिप्त युवक की पिटाई के वायरल वीडियो में धारा 307 का मामला पुलिस ने दर्ज किया है, जिसमें पुलिस खुद ही प्रार्थी बनी है.