छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

ATR से लकड़ियों की तस्करी, बीट गार्ड से पूछताछ

Wood smuggling from Achanakmar Tiger Reserve अचानकमार टाइगर रिजर्व से लड़कियों की तस्करी गई है. लकड़ी तस्करी के इस मामले में ATR के बीट गार्ड की भूमिका संदिग्ध पाई गई है. बीट गार्ड से पूछताछ की गई है. उसके घर दबिश भी दी गई लेकिन वनविभाग को कुछ नहीं मिला.

Smuggling of timber from Achanakmar Tiger Reserve
अचानकमार टाइगर रिजर्व से लकड़ियों की तस्करी

By

Published : Sep 26, 2022, 3:12 PM IST

Updated : Sep 26, 2022, 4:13 PM IST

गौरेला पेंड्रा मरवाही:अचानकमार टाइगर रिजर्व ATR के बफर जोन से बेशकीमती साल की इमारती लकड़ी तस्करी के मामले में ATR के बीट गार्ड की भूमिका संदिग्ध (Wood smuggling from Achanakmar Tiger Reserve) पाई गई. इसके बाद मौके से उसकी बाइक वन अमले ने जब्त किया है. एक ट्रैक्टर से 55 नग साल के चिरान को अग्रिम कार्रवाई के लिए ATR प्रबंधक को सुपुर्द कर वन अमले ने सर्च वारंट के साथ संदिग्ध बीट गार्ड के ठिकाने में भी दबिश दी है. हालांकि इस कार्रवाई में वन अमले के हाथ कुछ नहीं लगा है.

अचानकमार टाइगर रिजर्व से लकड़ियों की तस्करी

साल की इमारती लकड़ी किया जब्त: अचानकमार टाइगर रिजर्व से रविवार रात मरवाही वन मंडल के उड़नदस्ते ने मुखबिरों की सूचना पर कार्रवाई (Wood smuggling from Achanakmar Tiger Reserve) की. केंवची आमाडोब के अंदर से जंगल से एक ट्रैक्टर से 55 नग बेशकीमती साल की इमारती लकड़ी का चिरान जप्त किया गया है. ATR के बीट गार्ड गोविंद रवतेल की बाइक भी जंगल के अंदर से उड़नदस्ते ने जब्त किया है.

बताया जा रहा है कि उड़नदस्ता और वन अमला जैसे ही मौके पर पहुंचा, गोविंद रवतेल बाइक छोड़ जंगल के रास्ते वहां से भाग गया. उड़नदस्ते और वन विभाग ने मौके से 4 मजदूरों के साथ 55 नग साल की चिरान से भरी ट्रेक्टर और दोषी फॉरेस्ट गार्ड गोविंद रवतेल की बाइक जब्त की है. सभी को ATR के केंवची जोन प्रभारी के सुपुर्द कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें:गौरेला पेंड्रा मरवाही: पुलिस ने गुमशुदगी के दो मामलो में 3 नाबालिगों को खोज निकाला

तस्करी में बीट गार्ड भी था शामिल:अचानकमार के बफर जोन से इमारती लकड़ियों की तस्करी में बीट गार्ड की संलिप्तता पाए जाने पर गौरेला वन परिक्षेत्र के वन अधिकारियों ने सर्च वारंट के साथ गोविंद रवतेल के निवास में पहुंच कर तलाशी ली. हालांकि रवतेल के ठिकाने से वन अमले को कुछ नहीं मिला है. इस मामले की रिपोर्ट ATR प्रबंधक को आगे की कार्रवाई के लिए सौंप दी गई है.

Last Updated : Sep 26, 2022, 4:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details