बिलासपुर : रतनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम उमरिया-दादर की महिलाएं बड़ी संख्या मे रतनपुर थाने पहुंची. महिलाओं ने अवैध शराब बिक्री की शिकायत थाने में की है. महिला समूह ने पुलिस से गुहार लगाई कि गांव में अवैध शराब की बिक्री बंद कराई जाए. पुलिस ने कार्रवाई का आश्ववासन दिया है.
महिलाओं का कहना है कि उमरिया-दादर में भारी मात्रा में अवैध शराब का निर्माण किया जा रहा है. इस कारण अवैध शराब की बिक्री भी बढ़ रही है. घर के सदस्य शराब के नशे में डूब रहे हैं. बच्चे भी शराब पी रहे हैं. महिलाओं का ये भी कहना है कि उनके पति शराब पीने के बाद उनसे मारपीट करते हैं. महिलाओं की कोशिश के कारण शराब बिक्री के मामले में गांव में 75 प्रतिशत सुधार आ चुका है. लेकिन गांव अब भी पूरी तरह शराब मुक्त नहीं है.