छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

महिला के लिए काल बनकर ट्रक तड़पते हुए निकली जान

पेंड्रा में महिला की सड़क हादसे में मौत के बाद ग्रामीणों ने चक्काजाम कर ( Woman crushed by truck) दिया. ग्रामीणों ने प्रशासन से उचित मुआवजे की मांग की है.

Woman crushed by truck
महिला के लिए काल बनकर ट्रक

By

Published : May 20, 2022, 7:08 PM IST

गौरेला पेंड्रा मरवाही : कोटमी चौकी इलाके में सड़क हादसे में एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई है. महिला जब बस से उतरकर अपने घर की ओर जा ही रही थी तभी विपरीत दिशा की ओर से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने महिला को अपनी चपेट में ले ( Woman crushed by truck) लिया. जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद नाराज ग्रामीणों ने पेण्ड्रा कोटमी से मरवाही जाने वाले सड़क पर चक्काजाम कर दिया है.

कैसे हुआ हादसा :मामला पेण्ड्रा थाना क्षेत्र के कोटमी चौकी के पथर्रा गांव का (Incident in Patharra village of Kotmi outpost) है. जहां रहने वाली रामकली आज कुछ काम से कोटमी गई थी. जिसके बाद वो बस में बैठकर कोटमी से अपने गांव पथर्रा पहुंची. बस से जैसे उतरकर वो अपने घर के लिए निकली ही थी कि विपरीत दिशा से तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने महिला को अपनी चपेट में ले लिया.

ये भी पढ़ें -शादी से लौट रही एमपी की महिला की ट्रक से कुचलकर मौत

किसने किया प्रदर्शन :हादसे मेंमहिला रामकली की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जैसे ही ग्रामीणों को इस बात की जानकारी लगी लोगों ने सड़क जाम कर दिया. नाराज लोगों ने पेण्ड्रा कोटमी से मरवाही मनेंद्रगढ़ की ओर जाने वाली मुख्य सड़क पर चक्काजाम कर दिया. घटना की सूचना पर पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझाया है. वही ग्रामीण मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा दिलाने की मांग कर रहे हैं. वहीं घटना के बाद ट्रक चालक फरार है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details