गौरेला पेंड्रा मरवाही : कोटमी चौकी इलाके में सड़क हादसे में एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई है. महिला जब बस से उतरकर अपने घर की ओर जा ही रही थी तभी विपरीत दिशा की ओर से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने महिला को अपनी चपेट में ले ( Woman crushed by truck) लिया. जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद नाराज ग्रामीणों ने पेण्ड्रा कोटमी से मरवाही जाने वाले सड़क पर चक्काजाम कर दिया है.
कैसे हुआ हादसा :मामला पेण्ड्रा थाना क्षेत्र के कोटमी चौकी के पथर्रा गांव का (Incident in Patharra village of Kotmi outpost) है. जहां रहने वाली रामकली आज कुछ काम से कोटमी गई थी. जिसके बाद वो बस में बैठकर कोटमी से अपने गांव पथर्रा पहुंची. बस से जैसे उतरकर वो अपने घर के लिए निकली ही थी कि विपरीत दिशा से तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने महिला को अपनी चपेट में ले लिया.