छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

बिलासपुर में मई में होगी पानी की किल्लत - Water shortage in Bilaspur in summer

बिलासपुर में गर्मी की शुरुआत में ही पानी की समस्या सामने (water problem in bilaspur )आने लगी है. लोग पानी के लिए चक्काजाम कर रहे हैं और निगम के अधिकारी सिर्फ आश्वासन देकर अपना पल्ला झाड़ रहे हैं.

There will be water shortage in Bilaspur in May
बिलासपुर में मई में होगी पानी की किल्लत

By

Published : Apr 9, 2022, 6:55 PM IST

Updated : Apr 9, 2022, 8:59 PM IST

बिलासपुर : गर्मी का मौसम शुरू होते हैं घरों और निगम के बोरिंग का जल स्तर गिरने लगता है. कई इलाकों का जल स्तर 30 से 50 फिट नीचे तक गिर जाता है. ऐसी स्थिति में नगर निगम पानी के टैंकर के माध्यम से समस्या ग्रस्त इलाके में पानी की सप्लाई करता है. 5 लाख की आबादी वाले शहर में मात्र 60 पानी के टैंकर से कैसे नगर निगम प्यासे गले को तर कर सकता है. बिलासपुर नगर निगम की 70 वार्डो की जनसंख्या लगभग 5 लाख की है.

बिलासपुर में मई में होगी पानी की किल्लत

5 लाख आबादी पर 60 टैंकर : निगम के पास लगभग 60 टैंकर है जिनमे से कई जर्जर वाली स्थिति में पहुंच गए हैं. ऐसे में 5 लाख की आबादी की प्यास 50 टैंकर से पूरा करना असंभव है. गर्मी की शुरुआत में ही पानी की किल्लत शुरू हो गई ( water problem in bilaspur) है. घरों में समय पर पानी न मिलने से कामकाजी लोगों को परेशानी बढ़ गई है. लोग टूटे हुए पाइप और लीकेज से परेशान हैं. शिकायत के बाद भी निगम के कर्मचारी मरम्मत करने नहीं पहुंच रहे हैं. मजबूरी में वार्ड वासी अपने जेब से पैसे खर्च कर मरम्मत करवा रहे हैं. नगर निगम की कथनी और करनी में बड़ा अंतर दिखने लगा है.

शहर में कई जगह पानी की किल्लत : शहर के जरहाभाटा, तालापारा, तारबहार, देवरीखुर्द जैसे स्लम एरिया में पानी की भारी किल्लत है. इस मामले में 1 दिन पहले तालापारा में पानी नहीं मिलने पर लोगों ने सड़क जाम किया था. साथ ही निगम अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी भी की थी. इस मामले में नगर निगम के जल विभाग के प्रभारी अजय श्रीवासन का कहना है कि नगर निगम में नए जुड़े वादों में पानी की कुछ समस्या है. जिन्हें टैंकर के माध्यम से पूरा किया जा रहा है.

आश्वासन के बाद भी पानी नहीं :जल प्रभारी अजय श्रीवास्तव ने बताया कि अचानक निगम क्षेत्र के बढ़ने से समस्या पैदा हुई है. क्योंकि पुराने निगम क्षेत्र के हिसाब से व्यवस्था थी और 2 लाख से ज्यादा की आबादी जुड़ी है. निगम में इसलिए ये परेशानी हो रही है. तालापारा में पानी की समस्या को लेकर एक दिन पहले ही सड़क जाम कर दिया गया था. मामले में निगम के अधिकारी और पार्षद मौके पर पहुंचकर लोगों को आश्वासन दिए कि पानी की सप्लाई जल्द शुरू कर दी जाएगी, लेकिन 1 दिन बाद भी स्थिति वही रही.

ये भी पढ़े -बिलासपुर के तालापारा क्षेत्र में पानी को तरसे रहवासी

गंदी नालियों से गुजरी है पाइपलाइन : पानी की समस्या के अलावा बजबजाती नाली और नाली के अंदर से गुजरे पाइपलाइन भी बड़ी समस्या बनकर उभर रही है. गंदे और बदबूदार पानी से लोगों के सामने बड़ी समस्या उत्पन्न हो गई है. नगर निगम की सामान्य सभा में भी पानी की समस्या को लेकर बवाल हुआ था, तब सत्ता पक्ष के महापौर और पार्षदों ने पाइप लाइन ठीक कराने की बात की, इसके अलावा इस पानी से पिछले दिनों भी डायरिया और दूसरी बीमारियों की वजह से लोगों की जान चली गई है, बावजूद इसके नगर निगम ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया और अब आने वाले समय में पानी की कमी विकराल रूप ले सकती है, जिसको लेकर जिम्मेदार अधिकारी और जनप्रतिनिधि मुंह छुपाए बैठे हुए हैं.

Last Updated : Apr 9, 2022, 8:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details