बिलासपुर: बीच सड़क में दिव्यांग की जमकर मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो को लेकर पुलिस मारपीट करने वाले युवकों के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी कर ली है. पुराना बस स्टैंड के सुरुचि होटल के सामने दिव्यांग की तीन युवकों के द्वारा मारपीट करने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की तो मामले की सच्चाई सामने आई. Viral video of handicap beats
बिलासपुर में दिव्यांग की पिटाई:तारबाहर पुलिस बताया "शनिवार को सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें सुरुचि भोजनालय के सामने एक विकलांग व्यक्ति को दो लोग मारपीट कर रहे थे. दिव्यांग व्यक्ति नशे में था. जो सुरुचि भोजनालय में पत्थर फेंक कर उसके गेट में लगे कांच को फोड़ दिया. सुरुचि भोजनालय के अंदर भोजन कर रहे लोगों की तरफ पत्थर फेंक कर अपशब्दों का प्रयोग कर रहा था. इस मामले की सूचना सुरुचि भोजनालय द्वारा डायल 112 को देने पर उसे थाना तारबाहर लाया गया था. थाने में भी दिव्यांग व्यक्ति अपशब्दों का प्रयोग कर रहा था. उसने अपना नाम मोहम्मद अलम निवासी नूतन चौक सरकंडा का रहने वाला बताया और कोई भी जानकारी देने से मना किया. पुलिस ने उसे समझा कर छोड़ दिया.