बिलासपुरः रंजिश के चलते सुपारी किलिंग करवाने की योजना बनाने वाले को पुलिस ने पकड़ लिया है. आरोपियों ने हत्या के लिए उड़ीसा से किलर (killer from Odisha) बुलाया था लेकिन मौका नहीं मिलने पर हत्या नहीं कर पाए. इस मामले में अभी दो आरोपी फरार हैं. जिनकी तलाश सरकंडा थाना पुलिस कर रही है.
बंगाली पारा गली नंबर 3 में एक व्यक्ति देसी कट्टा और जिंदा कारतूस लेकर गंभीर अपराध घटित करने की तैयारी में घूम रहा था. इस बात की सूचना पुलिस को हुई. सरकंडा पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपियों को बंगाली पारा जाकर पकड़ लिया. घेराबंदी में पकड़े गए युवक सुमेश कश्यप की तलाशी लेने पर उसके पास से एक देसी कट्टा और कारतूस पुलिस ने बरामद किया. आरोपी के मोबाइल (mobile) का बारीकी से जांच किया गया. आरोपी सुमेश कश्यप अपने अन्य साथी किशन कश्यप, राकी उर्फ करण कश्यप निवासी गिधौरी थाना रतनपुर के साथ मिल कर पुरानी रंजिश में मोंटी कश्यप गिधौरी के रहने वाले की हत्या की फिराक में था.