बिलासपुर:छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. इसी बीचतखतपुर के मोहन वाटिका क्वॉरेंटाइन सेंटर से दो कोरोना पॉजिटिव पाए गए है. इस तरह अब तखतपुर क्षेत्र में कोरोना मरीजों की संख्या 7 हो गई है. तखतपुर को पहले ही स्वास्थ्य मंत्रालय ने रेड जोन में रखा है.
तखतपुर के मोहन वाटिका क्वॉरेंटाइन सेंटर में कुल 5 मजदूरों को रखा गया था जिनमें से तीन पॉजिटिव मिले है. तीनों एक ही परिवार के सदस्य है. आज मिले नए मरीज में एक महिला है, जो मोहन वाटिका में पाए गए पहले पॉजिटिव केस वाले मजदूर की पत्नी है और दूसरा पॉजिटिव उसी का बेटा है. मोहन वाटिका में क्वॉरेंटाइन किए गए सभी 5 मजदूर पहले से ही सिम्स के कोरोना वार्ड में भर्ती है, जिसमें से तीन के रिजल्ट पॉजिटिव आए है.
6 हजार मजदूरों की होनी है वापसी
बता दें कि बिलासपुर के साथ तखतपुर विधान सभा सेफ जोन में था. शासन की गिनती में तखतपुर विधान सभा के लगभग 6 हजार मजदूर अन्य राज्यों से लौटने वाले हैं. उस जानकारी के अनुसार गांव-गांव में कॉरेंटाइन सेंटर ना बनाकर विधानसभा के किसी बड़े भवन में रखकर सामूहिक रूप से इलाज व्यवस्था करना महामारी के बचाव का कारगर उपाय हो सकता था. वहीं गांव-गांव में व्यवस्था से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है.
पढ़ें-बिलासपुर: हैवानियत की हदें पार, अस्पताल के आईसीयू में युवती से रेप
तीन पॉजिटिव पाए जाने के बाद भय का माहौल
तखतपुर में एक ही परिवार के तीन लोगों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से इलाके में भय का माहौल है. शासन-प्रशासन लगातार व्यवस्थाएं कर कोरोना से जंग में पूरी ताकत झोंक रहा है. ऐसे में प्रशासन लगातार लोगों से सावधानी बरतने की अपील कर रहा है.