छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

बिलासपुर रायपुर नेशनल हाइवे में भीषण सड़क हादसा, दो ट्रकों की टक्कर में जिंदा जला ड्राइवर - बिलासपुर रायपुर नेशनल हाइवे

बिलासपुर रायपुर नेशनल हाइवे (Bilaspur Raipur National Highway) में भीषण सड़क हादसा हुआ है. यहां खड़े ट्रक और कोयले से लदे ट्रक में भिड़ंत हुई है. ट्रक की टक्कर से कोयले से लदे ट्रक में आग लगी, चालक की जिंदा जलने से मौके पर ही मौत हो गई. सरगांव थाना क्षेत्र का यह मामला है.

Truck driver burnt alive in road accident
ट्रक ट्राइवर की जलने से मौके पर मौत

By

Published : Sep 16, 2022, 1:06 PM IST

Updated : Sep 16, 2022, 4:22 PM IST

मुंगेली:बिलासपुर रायपुर नेशनल हाइवे (Bilaspur Raipur National Highway) पर शुक्रवार सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया. खड़ी ट्रक में कोयला से भरी ट्रक की भिड़ंत के बाद आग लग गई. जिसमें ट्रक ड्राइवर की जिंदा जलकर मौत हो गई. वहीं घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह दमकल की मदद से आग पर काबू पाया गया. घटना मुंगेली जिले के सरगांव थाना क्षेत्र की है.

बिलासपुर रायपुर नेशनल हाइवे में भीषण सड़क हादसा

यह भी पढ़ें:पेंड्रा में खड़ी टेलर में ट्रक भिड़ी, हेल्पर की मौत

ये है पूरा मामला:सरगांव पुलिस थाना प्रभारी विश्वजीत सिंह (Sargaon police station in-charge Vishwajit Singh) ने बताया कि बिलासपुर से कोयला लेकर ट्रक रायपुर की ओर जा रही थी. इसी दौरान सरगांव के पास नेशनल हाइवे पर स्पंज आयरन से लदी ट्रक खड़ा था. जिसको पीछे से जाकर कोयला से लदी ट्रक नें टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि आगे वाली खड़ी गाड़ी से लोहे के राड निकलकर पीछे गाड़ी के चालक के शरीर के अंदर घुस गई.

वहीं इस टक्कर से कोयले से भरी ट्रक में भीषण आग लग गई. आग लगने और रॉड के शरीर में घुसने से चालक गाड़ी के अंदर ही जलने से मौत हो गई. चालक के संबंध में जो पुलिस को अभी तक जानकारी मिली है. उसके मुताबिक मृतक संदीप कुमार साहू मध्यप्रदेश के सीधी जिले के बहरी तहसील का रहने वाला था.

दमकल की मदद से बुझाई गई आग:पुलिस नें बताया कि जैसे ही नेशनव हाइवे की दुर्घटना की जानकारी मिली. सरगांव थाना प्रभारी स्टाफ के साथ सदलबल मौके पर पहुंचकर दमकल की गाड़ियों का बुलवाया. इस दौरान बोदरी नगर पंचायत, पथरिया और मुंगेली से तीन दमकल की गाड़िया मौके पर पहुंचकर लगभग आधे घंटे की मशक्कत के बाद किसी तरह से आग को बुझाने में कामयाब हुए.

कंकाल आ रहा नजर: टीआई नें बताया कि शव पुरी तरह से आग की तेज लपटों में जल चुका था. वहीं मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है. वहीं पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी की जा रही है. पुलिस पूरे मामले की जांच करेगी.

Last Updated : Sep 16, 2022, 4:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details