बिलासपुर :देश में कारगिल विजय के 21 साल पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई . 26 जुलाई को ही भारतीय सैनिकों ने पाकिस्तान के कायराना हरकत का जवाब देते हुए कारगिल युद्ध में विजय हासिल किया था.बिल्हा में क्षेत्र के पूर्व विधायक राजेन्द्र शुक्ला ने कारगिल में शहीद हुए जवानों को याद करते हुए पौधरोपण किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी.
विजय दिवस पर नगर निगम बिलासपुर जोन 2 के वार्ड कार्यालय में सुबह 10 बजे देश के अमर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित कर पौधरोपण किया गया. इस मौके पर सिरगिट्टी थाना प्रभारी यूएन शांत कुमार साहू ने पौधा लगाकर उसे देखभाल करने का संकल्प भी लिया.साथ ही लोगों से आग्रह किया कि,हर एक परिवार को अपने आसपास एक पेड़ जरूर लगाना चाहिए और उसकी सेवा जतन भी करते रहना चाहिए.वहीं उन्होंने लॉकडाउन पर लोगों को सुरक्षित रहने और शासन प्रसाशन के दिशा निर्देशों को अमल करने के लिए जनता से अपील की.पौधारोपण कार्यक्रम में NSUI के जिला महासचिव अरूण नथानी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता पवन साहू और अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे.