छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

बिलासपुर में ट्रेलर बस की आमने सामने से भिड़ंत, एक की मौत - chhattisgarh latest news

बिलासपुर रतनपुर के बीच ग्राम सेन्दरी में शुक्रवार की रात बस ट्रेलर में भिड़ंत हो गई. हादसे में ट्रेलर चालक की मौके पर ही मौत हो गई. साथ ही बस के 3 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. लिस ने घायलों को सिम्स अस्पताल में भर्ती करवा दिया है.

road accident in bilaspur
बिलासपुर में सड़क हादसा

By

Published : Sep 10, 2022, 2:28 PM IST

बिलासपुर: राष्ट्रीय राजमार्ग बिलासपुर कोरबा के ग्राम सेन्दरी मोड़ के पास शुक्रवार देर रात रोड़ एक्सीडेंट (Trailer bus accident in Bilaspur) हो गया. ट्रेलर और सवारी बस ने एक दूसरे को आमने सामने से ठोकर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि इस घटना में ट्रेलर चालक की मौके पर ही मौत हो गई. साथ ही बस के 3 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. यात्रियो को पुलिस ने एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां उनकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है. कोनी पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है.

कैसे हुआ हादसा:बिलासपुर रतनपुर के बीच (bilaspur korba national highway) सेंदरी में शुक्रवार व शनिवार की रात तकरीबन 2:30 बजे बस ट्रेलर में भिड़ंत हो गई. इस घटना में ट्रेलर ड्राइवर की मौत हो गई और बस के यात्री घायल हो गए. ग्राम सेन्दरी मोड़ के पास मेन रोड़ में कोयला से भरे हुए ट्रेलर और जय महाकाल बस सर्विस के यात्री बस की टक्कर हो गई. कोनी पुलिस मौके पर पहुंची. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि घटनास्थल पर ट्रेलर पलटा हुआ पड़ा था और ट्रेलर चालक की मौत हो गई थी. हादसे में बस के तीन यात्री भी घायल हो गए थे. पुलिस ने घायलों को सिम्स अस्पताल में भर्ती करवा दिया है. ट्रेलर चालक मृतक मुकेश सिंह, जिसकी उम्र 27 वर्ष बताई जा रही है, ग्राम करहरी थाना माली जिला औरंगाबाद बिहार का रहने वाला है. फिलहाल पुलिस ने मृतक का शव मरचुरी भिजवा दिया है.

यह भी पढ़ें:कवर्धा में तेज रफ्तार बाइक सवार बिजली खंबे से टकराया, मौके पर मौत

आए दिन हो रही दुर्घटनाएं: बिलासपुर रतनपुर के बीच नेशनल हाईवे (bilaspur korba national highway) की सड़क निर्माण कार्य चल रहा है. सड़क निर्माण की वजह से आए दिन यहां दुर्घटना घट रही है. सड़क निर्माण होने की वजह से ठेकेदार के निर्माण सामग्री बेतरतीब पड़े रहते हैं. धूल उठने की वजह से रास्तों पर आमने सामने गाड़ी चालक ठीक से देख नहीं पाते हैं. इस वजह से यहां रोजाना छिटपुट घटनाएं होती हैं. देर रात बस ट्रेलर की दुर्घटना में यही हुआ था. जब ट्रेलर और बस आपस में भिड़े थे, उस समय सड़क पर धूल के गुबार थे. जिससे दोनों चालक सामने से आ रहे वाहन को नहीं देख पाए. सड़क निर्माण कर रही एजेंसी पिछले कई सालों से यहां काम कर रही है. लापरवाही पूर्वक सामानों को बेतरतीब रखने की वजह से पिछले 3 सालों में कई घटनाएं हो चुकी हैं. जिसमें लगभग एक दर्जनों लोगों की जान जा चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details