बिलासपुरःस्थानीय रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को एक बड़ा हादसा होते होते रह गया. इस मामले में दोषी तीन स्टेशन मास्टरों (three station masters) को देर रात आदेश (Order) जारी कर तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है.
मामले में जब जांच की गई तो स्टेशन मास्टर डीके स्वर्णकार और केके सिन्हा की लापरवाही सामने आई. जैसे ही इन अधिकारियों की लापरवाही सामने आई, देर रात ही उन्हें तत्काल सस्पेंड कर दिया गया. वहीं कंट्रोलिंग (controlling) वाले स्टेशन मास्टर राघव राव से भी पूछताछ की गई.
बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर टला था बड़ा हादसा
बिलासपुर रायगढ़-गोंदिया झारसुगड़ा पैसेंजर ट्रेन मंगलवार की दोपहर बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर भयंकर दुर्घटना होते-होते बच गई थी. उसे जिस प्लेटफार्म पर आने का सिग्नल (Signal) दिया गया था, उस प्लेटफार्म (Platform) पर पहले से छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस (chhattisgarh express) की खाली रैक खड़ी थी. माना जा रहा है कि ऐसा आरआरआई (RRI) केबिन के स्टेशन मास्टरों की लापरवाही की वजह से हुआ है.
इस मामले में जब जांच की गई तो स्टेशन मास्टर डीके स्वर्णकार और केके सिन्हा की लापरवाही सामने आई. जैसे ही इन अधिकारियों की लापरवाही सामने आई, देर रात में ही उन्हें तत्काल सस्पेंड कर दिया गया. वहीं कंट्रोलिंग वाले स्टेशन मास्टर राघव राव से भी पूछताछ की गई. इसके बाद बुधवार को उनको भी सस्पेंड कर दिया गया है.