छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

बिलासपुर में मस्तूरी के सरपंच के घर से नकद समेत लाखों के जेवर ले उड़े चोर - नकद समेत लाखों के जेवर ले उड़े चोर

बिलासपुर के मस्तूरी थाना (Masturi Police Station) क्षेत्र के जयराम नगर में महिला सरपंच (lady sarpanch) के घर देर रात अज्ञात चोरों (thieves) ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने नकद और सोने चांदी के लाखों की जेवर (jewelery worth lakhs) पार कर दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Thieves took away lakhs of jewelery including cash from the house of the sarpanch,
मस्तूरी के सरपंच के यहां लाखों की चोरी

By

Published : Sep 4, 2021, 10:57 PM IST

बिलासपुरः जिले के मस्तूरी थाना (Masturi Police Station) क्षेत्र जयराम नगर में महिला सरपंच (lady sarpanch) के घर देर रात अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिय. चोरों ने नकद और सोने चांदी के लाखों के जेवर पार कर दिए. घटना के दौरान परिवार के सभी सदस्य गहरी नींद में सो रहे थे. चोर कब और कैसे घर मे घुसे इसकी तस्दीक फिलहाल पुलिस कर रही है.

बिलासपुर के जयराम नगर की गिरिजा देवी अग्रवाल गांव की सरपंच है. बीती रात घर के सदस्य सो रहे थे. इसी बीच अज्ञात चोरों ने घर में प्रवेश कर कमरों की तलाशी के बाद एक कमरे के लाकर में रखे नकद और सोने-चांदी के जेवर लेकर फरार हो गए. घटना की जानकारी शनिवार की सुबह परिवार को लगी.

चोरों ने इस घटना को उस समय अंजाम दिया जब घर वाले सभी एक कमरे में सो रहे थे. परिवार वालों को चोरी की घटना की जानकारी सुबह उठने के बाद हुई. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर मस्तूरी पुलिस और एडिशनल एसपी ग्रामीण रोहित झा पहुंच चुके हैं. चोरी की घटना को देख एएसपी के होश भी उड़ गए. बताया जा रहा है कि घर में सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है.

सीसीटीवी फुटेज से गर्दन दबोचने की तैयारी

फुटेज मिलने के बाद पुलिस को आरोपियों तक पहुचने में मदद मिल सकती है. मामले में परिवार वाले अभी चोरी हुए समान और पैसों की जानकारी नही दे रहे हैं. बताया जा रहा है कि कुछ समय पहले ही अग्रवाल परिवार ने करोड़ों की जमीन बेची है. वही पैसा घर में था. लेकिन अभी किसी भी तरह की पुलिस और मीडिया को नही दी जा रही है.

जिले में चोरी की घटना बढ़ी
शहर में भी चोरों का आतंक काफी बढ़ गया है. हर रोज एक दो घरों का ताला टूट रहा है. यहां तक चोर पुलिस के मकानों को भी निशाना बना रहे हैं. बीते दिनों सिविल लाइन के पास स्थित पुलिस कालोनी में चोरों ने आरक्षक के सूनसान मकान को निशाना बनाया और करीब तीन लाख रुपये का माल ले उड़े. मामले में पुलिस सिर्फ अपराध दर्ज कर खानापूर्ति कर रही है. चोर अब तक पुलिस के पकड़ से दूर हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details