बिलासपुर: सीपत थाना क्षेत्र अंतर्गत गुड़ी गांव में अज्ञात चोरों ने एक ऑटो पार्ट्स की दुकान पर सेंधमारी (Theft in auto parts shop in Gudi) कर दी. करीब 35 हजार के उपर की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. ग्राम गुड़ी राम मंदिर चौक में रहने वाले योगेश साहू की श्री अम्बे ऑटो पार्ट्स की दुकान गुड़ी गांव के बस स्टैण्ड के पास में ही है. मंगलवार को वह शाम 6 बजे अपनी दुकान बंद कर शटर में ताला लगाकर अपने घर चला गया था. Bilaspur Crime News
ऑटो पार्ट्स दुकान में चोरी: बुधवार सुबह जब योगेश साहू अपनी दुकान खोलने पहुंचा तो उसके पड़ोसी सूर्यवंशी ने बताया कि दुकान के पीछे तरफ की दीवार में सुराख है. जब दुकानदार ने दुकान खोलकर देखा तो दुकान का सारा सामान बिखरा हुआ था. दुकान में रखे सामान की जांच की तो पता चला की उसकी दुकान से चोरी हो गई है.