बिलासपुर:सीपत थाना क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से चोरी की शिकायत सामने आ रही थी. इस वारदात को अंजाम देने वाले चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी कर्मा गांव का रहने वाला है. पुलिस ने बताया कि आरोपी घूम-घूमकर चोरी करता था. आरोपी के पास से एक चांदी का सिक्का और नकद बरामद हुआ है. चोर को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है.
पढ़ें- लॉकडाउन में चोरी करने वाले 3 चोर गिरफ्तार, लाखों का जेवरात बरामद
लॉकडाउन के बाद से चोरी की वारदातें बढ़ गई हैं. चोर सूनसान दुकान और मकान में चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. सीपत क्षेत्र में लगातार चोरी की शिकायत मिल रही थी. इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने सभी थानों में कड़ाई से जांच के निर्देश दिए थे. इस दौरान पुलिस को सूचना मिली की खम्हरिया के एक मेडिकल दुकान के पास एक संदिग्ध युवक घूम रहा है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने अशोक दास को धर दबोचा. पूछताछ करने पर युवक ने चोरी करने की बात स्वीकार की.