गौरेला पेंड्रा मरवाही :मरवाही वन परिक्षेत्र में एक बार फिर तीन हाथियों का दल लौट (Elephants in Marwahi Forest Park)आया है. जिसके बाद वनकर्मियों समेत ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ गई है. आपको बता दें कि हाथियों का ये दल कुछ दिनों पहले जंगलों में विचरण करते हुए एमपी के अनूपपुर वनपरिक्षेत्र की ओर चला गया था. जिसके बाद ऐसी आशंका जताई गई थी कि हाथी शहडोल के सतपुड़ा फॉरेस्ट रिजर्व में चले (Shahdol Satpura Forest Reserve) जाएंगे. लेकिन ऐसा नहीं हुआ.अनूपपुर से हाथियों का दल वापस मरवाही के जंगलों में आ गया है. इन हाथियों ने कोरबा से लेकर मरवाही तक काफी उत्पात मचाया है.
हाथियों से डर क्यों :तीन दंतैल हाथियों का दल सबसे पहले कोरबा जिले के पसान वन परिक्षेत्र में फसल बर्बाद करने के बाद मरवाही के जंगलों में आ गया था. मरवाही में हाथियों के दल ने महुआ बीनने वालों पर हमला किया. जिसमे एक बच्ची और एक महिला की मौत भी हुई थी. इसके बाद हाथियों का दल अनूपपुर की ओर चला गया. लेकिन एक बार फिर ये दल अनूपपुर के गुजरनाला होते हुए मरवाही में प्रवेश कर (Three toothed elephants in Marwahi) गया है. हाथियों का दल परासी से सोननदी के किनारे पीपरडोल गांव होते हुए मालाकोड के जंगल पहुंच गया है.