गौरेला पेण्ड्रा मारवाहीः मरवाही वन मंडल (Marwahi Forest Division) में 1 सप्ताह से अधिक दिनों से 43 हाथियों का दल मौजूद है. वहीं, हाथियों का यह दल जंगलों से निकल कर रात के समय गांव में घुस जा रहा है और जमकर उत्पात मचा रहें है. इन हाथियों की मौजूदगी से गांव के लोग दहशत में (Village people in panic) रतजगा करने को मजबूर हैं. रात होते ही घर से निकलकर ग्रामीण दूसरों के घरों में रात काटते हैं.
मरवाही वन मंडल भालू लैंड के नाम से मशहूर है. लेकिन बीते कुछ सालों से अब भालू लैंड में भालूओ की आतंक के साथ ही अब हाथियों का आतंक देखने को मिल रहा है. एक सप्ताह पूर्व से 43 हाथियों का दल मरवाही वन मण्डल में डेरा जमाया हुआ है. हाथियों का दल दानिकुंडी नाका गांव में एक सप्ताह तक उत्पात मचाया. जहां कई ग्रामीणों के घरों को तोड़ दिया. वहीं, कई किसानों के फसलों को रौंदा है.
दंतेवाड़ा कोविड टीकाकरण महाअभियान: 144 ग्राम पंचायतों में वैक्सीनेशन