छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

मौसम का मिजाज बदलते ही बिलासपुर में पागल हो गए कुत्ते, राहगीरों को बना रहे हैं निशाना

मौसम का मिजाज बदलते ही बिलासपुर में कुत्तों का मिजाज बदल गया है. वह काफी उग्र तथा खतरनाक हो गए हैं. राहगीरों को सड़क के कुत्ते निशाना बना रहे हैं. अभी तक सिम्स में कुत्तों के हमले से पीड़ित कई लोगों को इंजेक्शन लगाया जा चुका है.

terror of dogs in bilaspur
बिलासपुर में कुत्तों का आतंक

By

Published : Jan 15, 2022, 10:42 AM IST

बिलासपुरःछत्तीसगढ़ के कई जिलों में मौसम का तापमान बदल चुका है. इसी के साथ बिलासपुर में सड़क पर घूमने वाले कुत्तों ने राहगीरों के उपर हमला बोलना शुरू कर दिया है. बताया जा रहा है कि यह कुत्ते काफी उग्र और एक तरह से पागल हो गए हैं. रास्ते में लोगों को उपर हमला बोलकर जख्मी कर दे रहे हैं. सिम्स में करीब डेढ़ दर्जन से अधिक केस पहुंचे हैं जिसमें सड़के कुत्तों ने लोगों को काट लिया.

हर रोज लोग हो रहे हैं कुत्तों के हमले का शिकार

कुत्तों पर नकेल कसने की जिम्मेवारी निगम की है. लेकिन उनके नियंत्रण पर निगम किसी प्रकार का पहल नहीं कर रहा है. इससे बिलासपुर शहर में कुत्तों की संख्या दिनों दिन बढ़ती ही जा रही है और वह लोगों को राह चलते समय अपना निशाना बना रहे हैं.

हर दिन करीब 40 से 50 लोग सड़क के कुत्तों के हमले में जख्मी होकर अस्पतालों की चक्कर काट रहे हैं. तिलक नगर, खपरगंज, जुनीलाइन, गोंड़पारा, मध्यनगरी और कतियापारा में बड़ी शिकायत है. बताया जा रहा है कि एक ही मोहल्ले में उग्र हो चुका कुत्ते ने कईयों को अपना शिकार बनाया. शिकायत के बाद भी निगम स्तर पर लोगों को किसी प्रकार की राहत नहीं दी जा रही है. इधर, अचानक शिकायत बढ़ जाने की वजह से अस्पतालों में रैबिज का स्टॉक भी कम पड़ने लगा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details