छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

बिलासपुर: तहसीलदार और सरपंच पति के बीच विवाद - जनपद सदस्य ने घूस लेने के लगाए आरोप

तहसीलदार ने सरपंच पति सहित 6 अज्ञात लोगों पर मारपीट करने और 11 हजार रूपए लूटने का आरोप लगाया है. वहीं जनपद सदस्य और सरपंच पति के साथ कुछ सरपंचों ने भी तहसीलदार के खिलाफ भी एक शिकायत दर्ज कराई है.

तहसीलदार ने सरपंच पति पर लुट के लगाए आरोप

By

Published : Oct 10, 2019, 11:55 PM IST

Updated : Oct 11, 2019, 12:28 AM IST

बिलासपुर: मरवाही से एक पेचीदा मामला सामने आया है. तहसीलदार ने मरवाही थाने में अपने साथ हुई 11 हजार रूपए की लूट की लिखित शिकायत दर्ज कराई है. तहसीलदार ने शिकायत में सरपंच पति सहित 6 अज्ञात लोगों पर मारपीट करने और 11 हजार रूपए लूटने का आरोप लगाया है. वहीं जनपद सदस्य और सरपंच पति के साथ कुछ सरपंचों ने भी तहसीलदार के खिलाफ एक शिकायत दर्ज कराई है. जिसमें मरवाही तहसीलदार डीडी मरकाम पर प्रधानमंत्री आवास योजना के काम के लिए ले जाई जा रही रेत के बदले रिश्वत मांगने के आरोप लगाए हैं.

वीडियो

तहसीलदार तुलसीदास मरकाम ने कहा

मरकाम को अवैध रेत तस्करी की शिकायत मिली थी, जिसके बाद तहसीलदार जांच के लिए मरवाही क्षेत्र के गुल्लीडांड गए हुए थे. सोन नदी से रेत लोड कर जा रहे ट्रैक्टर को उन्होंने रोका, जिसके बाद ट्रैक्टर मालिक अर्जुन सिंह अपने छह साथियों के साथ तहसीलदार पर टूट पड़े और उनकीजेब में रखे 11 हजार रूपए लूट लिए. तहसीलदार के मुताबिक इस दौरान उनके साथ मारपीट भी की गई, जिसमें उन्हें अंदरूनी चोटें आई हैं.

सरपंच पति अर्जुन सिंह ने बताया
गुरुवार सुबह जब ट्रैक्टर रेत लेकर जा रहा था. तो तहसीलदार मौके पर पहुंचकर ट्रैक्टर को रोक लिया और ट्रैक्टर छोड़ने के एवज में रूपए की मांग करने लगे. साथ ही ट्रैक्टर मालिक और ड्राइवर के साथ गाली-गलौच भी कर रहे थे. तहसीलदार ने कहा कि 'यदि यहां मामला निपटा लेंगे तो 5 हजार में निपट जाएगा .लेकिन मामला आगे गया तो 35 हजार रूपए लगेंगे. जब ट्रैक्टर मालिक रुपए नहीं दे सका तो तहसीलदार ने ट्रैक्टर को थाने लाकर खड़ा कर दिया.

रिश्वत लेने का लगाया आरोप

वहीं थाने में शिकायत दर्ज कराने आए जनपद सदस्य रोहित पनरिया ने बताया कि 'तहसीलदार प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्य मे लगे ट्रैक्टर से जबरन पैसे वसूल रहे हैं. उनके रेत परिवहन कर रहे ट्रैक्टर को भी उन्होने पकड़ा था. साभी दस्तावेज होने के बावजूद उनसे 5 हजार रूपए लिए गए हैं'.

मामले के महत्वपूर्ण तथ्य
तहसीलदार के आवेदन पत्र के अनुसार घटना सुबह दो बजे की है, जबकि मरवाही तहसीलदार ने मामले की शिकायत शाम लगभग 5:30 बजे मरवाही थाने में दर्ज कराई है. सरपंच पति के अनुसार मामला दिन में 11 बजे का है जिसमें तहसीलदार शाम तक रुपये मिलने का इंतजार कर रहे थे. नहीं मिलने पर शिकायत लेकर शाम को थाने पहुंचे हैं.

अतिरिक्त कलेक्टर करेंगे जांच
मरवाही थानेदार के साप्ताहिक अवकाश में होने की वजह से मामले की जांच शुक्रवार को हो सकेगी प्रशासन की ओर से अतिरिक्त कलेक्टर बी सी साहू इस पूरे मामले की जांच के लिए नियुक्त कर दिए गए हैं.

Last Updated : Oct 11, 2019, 12:28 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details