बिलासपुर: मरवाही से एक पेचीदा मामला सामने आया है. तहसीलदार ने मरवाही थाने में अपने साथ हुई 11 हजार रूपए की लूट की लिखित शिकायत दर्ज कराई है. तहसीलदार ने शिकायत में सरपंच पति सहित 6 अज्ञात लोगों पर मारपीट करने और 11 हजार रूपए लूटने का आरोप लगाया है. वहीं जनपद सदस्य और सरपंच पति के साथ कुछ सरपंचों ने भी तहसीलदार के खिलाफ एक शिकायत दर्ज कराई है. जिसमें मरवाही तहसीलदार डीडी मरकाम पर प्रधानमंत्री आवास योजना के काम के लिए ले जाई जा रही रेत के बदले रिश्वत मांगने के आरोप लगाए हैं.
तहसीलदार तुलसीदास मरकाम ने कहा
मरकाम को अवैध रेत तस्करी की शिकायत मिली थी, जिसके बाद तहसीलदार जांच के लिए मरवाही क्षेत्र के गुल्लीडांड गए हुए थे. सोन नदी से रेत लोड कर जा रहे ट्रैक्टर को उन्होंने रोका, जिसके बाद ट्रैक्टर मालिक अर्जुन सिंह अपने छह साथियों के साथ तहसीलदार पर टूट पड़े और उनकीजेब में रखे 11 हजार रूपए लूट लिए. तहसीलदार के मुताबिक इस दौरान उनके साथ मारपीट भी की गई, जिसमें उन्हें अंदरूनी चोटें आई हैं.
सरपंच पति अर्जुन सिंह ने बताया
गुरुवार सुबह जब ट्रैक्टर रेत लेकर जा रहा था. तो तहसीलदार मौके पर पहुंचकर ट्रैक्टर को रोक लिया और ट्रैक्टर छोड़ने के एवज में रूपए की मांग करने लगे. साथ ही ट्रैक्टर मालिक और ड्राइवर के साथ गाली-गलौच भी कर रहे थे. तहसीलदार ने कहा कि 'यदि यहां मामला निपटा लेंगे तो 5 हजार में निपट जाएगा .लेकिन मामला आगे गया तो 35 हजार रूपए लगेंगे. जब ट्रैक्टर मालिक रुपए नहीं दे सका तो तहसीलदार ने ट्रैक्टर को थाने लाकर खड़ा कर दिया.