गौरेला पेंड्रा मरवाही:जिले के मरवाही में एक गुरु ने गुरु और शिष्या के पवित्र रिश्ते को शर्मसार किया है. नाबालिग छात्रा ने टीचर पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. छात्रा ने परिजनों के साथ थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई है. दोषी शिक्षक के खिलाफ छेड़छाड़ व पाक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.
गौरेला पेंड्रा मरवाही में नाबालिग से छेड़छाड़: मामला मरवाही ब्लॉक के दूरस्थ स्कूल का है. जहां नाबालिग छात्रा ने अपने ही स्कूल में पढ़ाने वाले कुम्हारी गांव के रहने वाले शिक्षक विनोद राय पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. पीड़ित की माने तो 19 अप्रैल को जब वह अपने स्कूल शिक्षक विनोद राय के बाइक में स्कूल आ रही थी. इसी दौरान कुछ दूर जाने के बाद टीचर ने छेड़छाड़ शुरू कर दी. संबंध बनाने का भी दबाव दिया. इतना ही नहीं उसे स्कूल आने के लिए गाड़ी खरीदने का भी लालच दिया.