बिलासपुर: लंबे समय के बाद रायपुर के डीकेएस सुपर स्पेशलिटी अस्पतालन को नया अधीक्षक मिला है. तखतपुर की रहने वाली डॉ. शिप्रा शर्मा को डीकेएस अस्पताल की जिम्मेदारी सौंपी गई है. डॉ. शिप्रा बिलासपुर के तखतपुर की रहने वाली हैं. क्षेत्र के पाठक परिवार की बेटी पहले मेकाहारा के सर्जरी विभाग में एचओडी थी. डॉ. शिप्रा की नई नियुक्ति का आदेश चिकित्सा शिक्षा विभाग ने जारी किया है. यह आदेश राज्यपाल के नाम से अपर सचिव राजीव आहिरे ने जारी किया है.
पढ़ें- बिलासपुर: बीजेपी ने धनपुर गांव में किया युवा कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन
डॉ. शिप्रा शर्मा तखतपुर विधानसभा के वार्ड क्रमांक-7 के ठाकुर पारा के रहने वाले प्रध्यापक स्वर्गीय लाल पाठक और रामदुलारी पाठक की बेटी हैं. डीकेएस सुपर स्पेशलिटी अस्पताल की अधीक्षक बनाए जाने की खबर के बाद से ही पूरे क्षेत्र में खुशी का महौल है. सभी परिवार को बधाई दे रहे हैं.
अस्पताल का किया निरीक्षण
नियुक्ति का आदेश जारी होने के बाद डॉ. शिप्रा ने अधीक्षक के पद पर ज्वाइनिंग ले ली है. शिप्रा ने सबसे पहले हॉस्पिटल का निरीक्षण किया, निरीक्षण के बाद से उन्होंने कहा की हॉस्पिटल में व्यवस्था अच्छी है. अभी तक कोई निर्धारित कमान नहीं था, जो जिम्मेदारी लेकर काम करें. इसलिए कुछ समस्या आज हॉस्पिटल की व्यवस्था के दौरान देखी गई. उन्होंने कहा कि सबसे पहले समस्या की समीक्षा जरूरी है, जिससे व्यवस्थाएं सुधर जाए. मेरी प्राथमिकता रहेगी कि जिस उद्देश्य से अधीक्षक बनाया गया है, मरीजों को बेहतर सुविधा के साथ इलाज मिले, इस पर काम किया जाएगा. फिलहाल प्रबंधन को दुरुस्त करने की जरूरत है.