छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

GPM के एसपी और उनकी पत्नी हाथी के हमले से घायल, बिलासपुर अपोलो से हुए डिस्चार्ज

हाथियों को देखने जंगल के अंदर गए जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही के पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल एवं उनकी पत्नी श्वेता बंसल (Superintendent of Police Trilok Bansal and his wife Shweta Bansal) बुधवार को हाथी के हमले (elephant attack) में गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इनका इलाज बिलासपुर अपोलो अस्पताल में चल रहा था. एसपी त्रिलोक बंसल ने बिलासपुर अपोलो से डिस्चार्ज ले लिया है. उन्होंने रायपुर में इलाज करवाने की बात कही.

Superintendent of Police and his wife injured in elephant attack
पुलिस अधीक्षक और उनकी पत्नी हाथी के हमले से घायल

By

Published : Nov 3, 2021, 8:47 PM IST

Updated : Nov 4, 2021, 12:23 PM IST

बिलासपुरःहाथियों को देखने जंगल के अंदर गए जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही के पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल एवं उनकी पत्नी श्वेता बंसल हाथी के हमले के बाद गंभीर रूप से घायल हो गए थे. जिला अस्पताल में घायल अवस्था में दोनों का प्रारंभिक इलाज कर बिलासपुर रेफर किया गया. जहां अपोलो अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था.लेकिन SP त्रिलोक बंसल ने अपोलो से डिस्चार्ज ले लिया है. उन्होंने रायुपर में इलाज करवाने की बात कही. अपोलो अस्पताल से मिली जानकारी के मुताबिक एसपी त्रिलोक बंसल ने खुद डिस्चार्ज के लिए कहा था.

एसपी और उनकी पत्नी अपोलो बिलासपुर रेफर

बीते 3 दिनों से मरवाही वन मंडल के पेंड्रा वन परिक्षेत्र (Pendra Forest Range) के अमारू वन बीट में 14 हाथियों का दल आया हुआ था. हाथियों के आने की सूचना पर पुलिस अधीक्षिक परिवार के साथ दिखाने निकले. जंगल में विचरण कर रहे हाथी जब बाहर से नजर नहीं आए तो पुलिस अधीक्षक अपनी पत्नी कुछ पुलिस जवान एवं स्थानीय ग्रामीणों को लेकर जंगल के भीतर के भीतर जा घुसे. जंगल में हाथियों के नजदीक ना जाने की हिदायत हाथी निगरानी दल ने पुलिस अधीक्षक को दी. पर हिदायत को नजरअंदाज करते हुए हाथियों को नजदीक से देखने की लालसा में हाथियों के करीब जा पहुंचे और ये हादसा हो गया.

बाल-बाल बची जान

इंसान को अपने नजदीक पाकर हाथियों का दल आक्रामक हो उठा और हमलावर हो गया. अचानक हाथियों के हमलावर होने से पुलिस अधीक्षक अपनी पत्नी को लेकर भागने लगे तभी एक बड़ा नर हाथी उन तक पहुंच गया और एसपी पर हमला कर दिया लेकिन तभी हाथी निगरानी दल एवं वन कर्मियों ने हो-हल्ला मचा कर हाथी को भगा दिया. जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया. हालांकि हाथी के हमले से पुलिस अधीक्षक के सिर और हाथ में गंभीर चोटें आई हैं. हाथियों के इस हमले में उनकी पत्नी और कुछ पुलिस कर्मी भी जख्मी हुए हैं. एसपी को प्राथमिक उपचार के बाद बिलासपुर रेफर किया गया.

जगदलपुर में सड़क हादसा, 2 की मौत 1 दर्जन से अधिक ग्रामीण घायल

नजदीक से देखने और वीडियो बनाने की लालच में बने शिकार

पुलिस अधीक्षक एवं उनकी पत्नी को ग्रीन कॉरिडोर बनाकर बिलासपुर ले जाने की तैयारी प्रशासन ने की है. वहीं, पूरे मामले पर मरवाही वन मंडल के डीएफओ का कहना है कि पुलिस अधीक्षक अपने परिवार सहित हाथी को देखने गए थे. वन अमला अपनी निगरानी में लगा हुआ था. ग्रामीणों के बताने के बाद हाथियों को नजदीक के देखने और उनका वीडियो बनाने पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल की पत्नी श्वेता बंसल पेड़ की आड़ से हट कर खुले इलाके में चली गईं जहां हाथियों की नजर पुलिस अधीक्षक की पत्नी और पुलिस अधीक्षक पर पड़ी. जिसे देख कर मादा हाथी ने पुलिस अधीक्षक और उनकी पत्नी पर हमला कर दिया. हाथियों को अपनी ओर आता देख पुलिस अधीक्षक एवं उसकी पत्नी भागने की कोशिश की. भागने के दौरान दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए.

Last Updated : Nov 4, 2021, 12:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details