बिलासपुरः सालों से जमीन संबंधी समस्या का निराकरण न होने पर जन चौपाल कार्यक्रम के बीच दंपत्ति पहुंच गए और अधिकारियों को कुछ कर लेने की चेतावनी दी.
मस्तूरी टेकारी के रहने वाले पति-पत्नी ने अधिकारियों को बताया कि उन्होंने अपनी जमीनी समस्या (land problem) को लेकर इससे पहले भी कई बार शिकायत दर्ज करवाई. लेकिन इसका कोई नतीजा नहीं निकाला. शिकायत को ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है.
जमीनी विवाद न सुलझाने पर खुदकुशी की चेतावनी कोरबा में पुलिस जनदर्शन कैंप : हर मंगलवार होगा आयोजन, गांव-गांव जाकर लोगों की समस्याएं सुनेगी पुलिस
चारों तरफ से हो चुके हैं निराश
चारों तरफ से निराश होकर वह जन चौपाल (Jan Choupal) के दौरान पहुचे हैं. वह अपने साथ रस्सी भी लेकर आए हुए हैं. अगर इस बार उनकी समस्या के निदान नहीं किया जाता है तो पति-पत्नी दोनों ही कुछ कर लेंगे. इसकी सूचना के बाद जन चौपाल कार्यक्रम के बीच से एक प्रशासनिक अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर ज्ञापन लिया.
जन चौपाल के नाम से पिछली राज्य सरकार सभी जिला मुख्यालयों में कलेक्टर के माध्यम से जनता की समस्या का निराकरण करने जनदर्शन लगाती थी. उसी तर्ज पर जन चौपाल कार्यक्रम की शुरूआत की गई है.