बिलासपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को तालकटोरा स्टेडियम नई दिल्ली से छात्रों के साथ उनके आयोजित कार्यक्रम परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम (Discussion program on PM Narendra Modi's exam) को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने छात्रों के सवालों का जवाब देने के साथ ही परीक्षा को लेकर सुझाव भी दिए. इस अवसर पर बिलासपुर के दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे हायर सेकेंडरी स्कूल के नंबर वन के छात्र ए श्रीधर शर्मा और मनीष सहिस का चयन हुआ था. दोनों छात्रों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपने सवाल (Students of Bilaspur question PM Modi) पूछे. यह पहला मौका है कि जब बिलासपुर के दो छात्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से वर्चुअल कार्यक्रम में सीधे रूबरू हुए. प्रधानमंत्री से सवाल पूछने को लेकर दोनों ही विद्यार्थी उत्सुक दिख रहे थे.
परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम : बिलासपुर के दो छात्रों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूछे सवाल - पीएम मोदी सर की क्लास
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम (Discussion program on PM Narendra Modi exam) में विद्यार्थियों के सवालों के जवाब दिए. बिलासपुर रेलवे हायर सेकेंडरी इंग्लिश मीडियम स्कूल 12वीं के दो छात्र ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री से सवाल किए .
ये भी पढ़ें-छत्तीसगढ़ में आंगनबाड़ी का टाइम बदला
देश भर से हुआ था छात्रों का चयन : परीक्षा पर चर्चा के पांचवें संस्करण की तारीख की घोषणा होने के बाद से देश भर के बच्चों में इस कार्यक्रम को लेकर जबरदस्त उत्साह रहा. पीएम मोदी (PM Narendra Modi) ने बोर्ड परीक्षा में हिस्सा लेने वाले 10वीं और 12वीं के सभी कक्षाओं के बच्चों से बातचीत की. परीक्षा के तनाव और चिंता को दूर करने में छात्रों की मदद करने में उनका मार्गदर्शन रहा. दोनों छात्र आर्ट्स के स्टूडेंट हैं. छात्रों ने यहां वर्चुअल माध्यम से सीधे पीएम मोदी से परीक्षा पर चर्चा (Discussion on exam with PM Modi) की. छात्र ए श्रीधर शर्मा ने कार्यक्रम में पीएम से पहला सवाल किया. जिसमें श्रीधर ने परीक्षा में बेहतर परिणाम नहीं आने की स्थिति में इस निराशा से निकलने का मंत्र पीएम मोदी से लिया. श्रीधर पीएम के जवाब और चर्चा करने के बाद उत्साहित हैं.