बिलासपुर: सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में शेयर मार्केट में पैसा लगाने के नाम पर छात्रों से लाखों रुपये की ठगी के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने ठगी करने वाले दोनों आरोपियों को मुम्बई से गिरफ्तार (Student cheated by investing money) किया है. आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर लेने के लिए बिलासपुर कोर्ट में पेश किया गया है. bilaspur crime news
क्या है पूरा मामला: सिटी कोतवाली क्षेत्र के जगमल चौक में रहने वाले प्रार्थी प्रतीक दामा के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि "पांच साल पहले मुम्बई महाराष्ट्र में पढ़ाई करता था. उसी दौरान शेयर मार्केट में काम करने वाला निमेश अशोक ठक्कर और रौनक ठक्कर से जान पहचान हुई. फिर पढ़ाई कर अपने घर बिलासपुर वापस आ गया. आने के बाद निमेश अशोक ठक्कर और रौनक ठक्कर से बात होती थी. दोनों ने शेयर मार्केट में पैसा लगाने का लालच दिया.'' प्रतीक ने निमेश और रौनक ठक्कर के एकाउंट में 17 लाख 58 हजार रुपये शेयर मार्केट में लगाने के नाम पर ट्रांसफर किया. काफी दिन बाद पैसा वापस मांगने पर उनके द्वारा प्रतीक को पैसा वापस नहीं दिया गया. जिसके बाद प्रार्थी को धोखाधड़ी का अहसास हुआ