गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: छत्तीसगढ़ पीसीसी चीफ मोहन मरकाम गुरुवार को अपने निजी दौरे पर पेंड्रा पहुंचे. जहां उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए प्रदेश के कई मुद्दों पर बात की.
कांग्रेस के नेतृत्व पर उठ रहे सवाल को लेकर मरकाम ने कहा कि ये पार्टी का आंतरिक मामला है. हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन होंगे, कौन नहीं होंगे ये सब CWC (कांग्रेस वर्किंग कमेटी) को तय करना है. मरकाम ने कहा कि पार्टी में ज्यादातर नेता राहुल गांधी के समर्थन में हैं. भविष्य में वे ही हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष बनेंगे.
केंद्र नहीं दे रहा राज्य का पैसा: मरकाम
जीएसटी को लेकर मोहन मरकाम ने कहा कि छत्तीसगढ़ के जीएसटी का 4 हजार करोड़ रुपये केंद्र सरकार नहीं दे रही है. ये पैसा राज्य के विकास में काम आता. वहीं मोहन मरकाम ने केंद्र सरकार पर छत्तीसगढ़ के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया. साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार कोरोना काल में राज्यों को दिया जाने वाला पैसा भी रोक रही है.