बिलासपुर :छत्तीसगढ़ में ज्ञापन और मांग पत्र सौंपने के बाद अब कांग्रेस छोटे स्टेशनों में धरना प्रदर्शन और घेराव कर रेलवे के नीतियों का विरोध कर रही है. इसी कड़ी में गुरुवार को जिला कांग्रेस कमेटी ने करगी रोड कोटा रेलवे स्टेशन के बाहर हल्ला बोला. यहां स्टेशन के बाहर धरना और घेराव कर कांग्रेसियों ने रेलवे के खिलाफ जमकर नारेबाजी (District Congress Committee protest) की. कांग्रेस ने रेलवे की नीतियों का विरोध जताते हुए कहा कि सबसे ज्यादा आय वाला जोन होने के बावजूद यहां के यात्रियों को रेल सुविधाओं का लाभ नहीं मिल रहा है. रेल प्रशासन अपने मनमाने फैसले से लगातार रेल सुविधाओं की अनदेखी कर रहा है.
क्यों हुआ प्रदर्शन :जिला कांग्रेस कमेटी ने जिले के करगी रोड कोटा स्टेशन के बाहर रेलवे और केंद्र सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया. लगातार यात्री ट्रेनों को कैंसल कर माल गाड़ियों को चलाने का आरोप लगाते हुए सैकड़ों कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी (Congress opened front against railways ) की. छोटे स्टेशनों में ट्रेनों के स्टॉपेज को बंद कर गरीब जनता को परेशान करने का भी आरोप लगाया. धरना दे रहे कांग्रेसियों ने कहा कि ''पहले ही बड़ी संख्या में यात्री ट्रेनों को बंद कर दिया गया है, वहीं चलने वाली ट्रेनों के स्टॉपेज भी छोटे स्टेशनों में खत्म कर दिए गए हैं. ऊपर से गिनी चुनी ट्रेनों को बंद कर दिया गया.''
कैसे हो रहा है आंदोलन : जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय केशरवानी ने बताया कि ' रेलवे के कारगुजारीओं के खिलाफ कांग्रेस में चरणबद्ध आंदोलन की शुरुआत की है. जिसमें पहले चरण में रेलवे स्टेशनों में ज्ञापन और मांग पत्र सौंपा गया है. जिसके बाद दूसरे चरण में रेलवे स्टेशनों के बाहर धरना और घेराव कर आम जनता के हित में रेल सुविधाओं के विस्तार की मांग की जाएगी. इसके बावजूद रेल सुविधाओं की अनदेखी करने पर जिला कांग्रेस कमेटी आने वाले दिनों में भूख हड़ताल और जिला मुख्यालय में डीएम कार्यालय का घेराव कर रेल रोको आंदोलन करेगी'
ट्रेन रद्द होने पर कांग्रेस ने खोला मोर्चा कितनी ट्रेनें हैं बंद : रेल मंत्रालय ने कोरबा और कटनी रूट की 8 पैसेंजर, मेमो और डेमो यात्री ट्रेनों को बंद कर दिया है. इन यात्री ट्रेनों में रोजाना हजारों की संख्या में यात्री छोटे स्टेशन से छोटे स्टेशनों तक सफर करते थे. अब इन यात्री ट्रेनों के बंद होने से यात्रियों को कई तरह की दिक्कत हो (six trains of bilaspur rail zone canceled ) रही है. गंतव्य तक आने जाने के लिए उन्हें अत्यधिक रुपए खर्च करने पड़ रहे हैं. जिससे उनकी आर्थिक स्थिति बिगड़ रही है
रेलवे ने फिर रद्द की ट्रेनें :बिलासपुर दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़कपुर रेल स्टेशन को तीसरी रेल लाइन से जोड़ने का कार्य के लिए रेल प्रशासन ने कई ट्रेनों को रद्द, देर से चलने और परिवर्तित मार्गो से चलने आदेश जारी कर दिया है. जहाँ पहले ही कई ट्रेनें रद्द चल रहीं हैं. वहीं फिर एक बार इन ट्रेनों को रद्द कर रेलवे ने यात्रियों से कुठाराघात किया (six trains of bilaspur rail zone canceled) है .
रद्द होने वाली गाड़ियां
1. दिनांक 21 मई, 2022 को अहमदाबाद से चलने वाली 12833 अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस रद्द रहेगी
2. दिनांक 22 मई, 2022 को हावड़ा से चलने वाली 12834 हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस रद्द रहेगी
3. दिनांक 20 मई, 2022 को पोरबंदर से चलने वाली 12949 पोरबंदर-सांतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी
4. दिनांक 22 मई, 2022 सांतरागाछी से चलने वाली 12950 सांतरागाछी-पोरबंदर एक्सप्रेस रद्द रहेगी
5. दिनांक 21 मई, 2022 उदयपुर से चलने वाली 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी
6. दिनांक 22 मई, 2022 शालीमार से चलने वाली 20972 शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी
देरी से रवाना होने वाली गाड़ियां
1. दिनांक 22 मई, 2022 को हावड़ा से चलने वाली 12810 हावड़ा-मुंबई मेल 02 घंटे देरी से रवाना होगी
2. दिनांक 21 मई, 2022 को साईंनगर शिरडी से चलने वाली 22893 साईनगर शिरडी-हावड़ा एक्सप्रेस 04 घंटे देरी से रवाना होगी
3. दिनांक 21 मई, 2022 को पुणे से चलने वाली 12221 पुणे-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस 04 घंटे देरी से रवाना होगी
परिवर्तित मार्ग से रवाना होनेवाली गाड़ियां
1. दिनांक 21 मई, 2022 को कामाख्या से चलने वाली 22512 कामाख्या-कुर्ला एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग दुर्गापुर-आसनसोल जंक्शन-चांडिल जंक्शन-सिनी-चक्रधरपुर होकर रवाना होगी.