बिलासपुर:जिले में लॉकडाउन खुलने के बाद कोरोना संक्रमण भी तेजी से बढ़ रहा है. अब जिले में कुल 30 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. रविवार सुबह सीपत थाना प्रभारी की कोरोना से मौत की खबर सामने आई है. थाना प्रभारी बीते 4 दिन पहले गंभीर हालत में रायपुर एम्स रेफर किये गए थे. उनकी स्थिति पहले से ही नाजुक बताई जा रही थी. जिले में अब तक कोरोना संक्रमण से 30 लोगों की मौत हो चुकी है.
पढ़ें- बिलासपुर: नहीं खत्म हो रहा कोरोना संकट, अबतक 25 की मौत
बिलासपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या में पिछले कुछ दिनों में इजाफा हुआ है. शनिवार को बिलासपुर में 66 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. वही 4 लोगों की मौत हो चुकी है. पहले जहां संक्रमण के मामले कम आते थे तो वहीं अब तेजी से मरीजों की आंकड़ा बढ़ रहा है. अनलॉक की प्रक्रिया से गुजरने के बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. बिलासपुर जिले के संभागीय डाकघर के अधीक्षक भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं,जिससे पूरे डाककर्मी दहशत में आ चुके हैं. इसके साथ ही डाकघर को 2 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है.
एक ही दिन मिले कुल 66 कोरोना पॉजिटिव
जिले में अब कुल मरीजों की संख्या 1,573 पहुंच चुकी है. इस तरह अब तक ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 1,072 हो गई है. कुल 478 मरीज फिलहाल कोरोना एक्टिव हैं. 23,170 व्यक्तियों का नमूना निगेटिव आया है. शनिवार मिले मरीजों में हाईकोर्ट के वकील,कर्मचारी, सिम्स के जूनियर डॉक्टर और पत्रकार शामिल हैं.