बिलासपुर:नगर निगम के सभी 70 वार्डों में एसईसीएल वाटर प्यूरीफायर सह वाटर कूलर लगाएगा. लोगों के लिए ये सुविधा पूरी तरह से नि:शुल्क होगी. इससे लोगों को पीने के पानी के लिए ना ही पैसे खर्च करने पड़ेंगे और ना ही यहां वहां भटकना पड़ेगा. SECL soon install water purifier and water cooler
बिलासपुर के वार्डों में एसईसीएल की सौगात - Bilaspur Municipal Corporation news
water purifier and water cooler in Bilaspur: बिलासपुर नगर निगम के वार्डो में एसईसीएल वाटर प्यूरीफायर और वाटर कूलर लगाएगा. जिससे लोगों को शुद्ध पीने का पानी मिलेगा. ये सुविधा फ्री दी जा रही है. SECL soon install water purifier and water cooler
बिलासपुर के एसईसीएल ने सीएसआर मद से 70 वाटर प्यूरीफायर सह वाटर कूलर की स्थापना के लिए बिलासपुर नगर पालिका निगम के 70 वार्डों के लिए 69.62 लाख रूपये की स्वीकृति दी है. यह राशि सीएसआर मद से दी जा रही है. यह कार्य बिलासपुर नगर पालिका निगम के प्रस्ताव और जिला कलेक्टर बिलासपुर की अनुशंसा पर किया जा रहा है. वाटर प्यूरीफायर सह वाटर कूलर बिना किसी प्रतिबंध के सभी आम जनता के लिए नि: शुल्क उपलब्ध होगा. कार्य की शर्तों के अधीन, सभी वार्डों में संचालित वाटर प्युरिफ़ायर सह वाटर कूलर के रखरखाव और मरम्मत का कार्य बिलासपुर नगर पालिका निगम द्वारा किया जाएगा.
शहर के ऐसे कई मुख्य मार्ग है जहां से हजारो के जनसंख्या मे लोग आवागमन करतें हैं. ऐसे में उन्हे पानी पीने के लिए होटल या फिर किसी के घर से पानी मांगकर पीना पड़ता है. एसईसीएल के तरफ से यह निशुल्क सुविधा मिलने से आमजनों को काफी सहूलियत होगी.