बिलासपुर:11 महीने बाद स्कूल खुलने से एक बार फिर रौनक फिर लौट आई है. पहले दिन छात्र काफी खुश नजर आए. स्कूल प्रशासन ने भी कोविड-19 की गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए क्लास शुरू कराई. बिलासपुर जिले के तमाम स्कूलों में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति कम दर्ज हुई, लेकिन स्कूल में व्यवस्था ठीक-ठाक नजर आई. स्कूलों में सैनिटाइजर और मास्क रखा गया था.
स्टूडेंट्स भी सोशल डिस्टेसिंग के नियम का पालन करते दिखे. कोविड-19 के मद्देनजर केंद्र सरकार ने 22 मार्च से लॉकडाउन की घोषणा की थी. इस आदेश के बाद पूरे देश में स्कूलों को बंद कर दिया गया था. कोरोना को लेकर स्थिति सामान्य होने के बाद धीरे-धीरे स्कूल खोलने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.