छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

53.60 लाख का धान और बारदाना डकार गए प्रभारी ! - Scam exposed in Ratanpur Chapora NIC report

बिलासपुर के धान खरीदी केंद्र में लाखों का घोटाला सामने आया (Scam worth lakhs in Paddy Purchase Center of Bilaspur) है. ये घोटाला किसी और ने नहीं बल्कि केंद्र का जिम्मा संभालने वालों ने ही किया है.

Scam worth lakhs in Paddy Purchase Center of Bilaspur
53.60 लाख का धान और बारदाना डकार गए प्रभारी

By

Published : Jun 30, 2022, 12:01 PM IST

Updated : Jun 30, 2022, 1:13 PM IST

बिलासपुर :रतनपुर के चपोरा धान खरीदी केंद्र प्रभारी, बारदाना प्रभारी और डाटा एंट्री ऑपरेटर पर 53 लाख 60 हजार रुपए के धान और बारदाना के गबन का आरोप लगा (Scam worth lakhs in Paddy Purchase Center of Bilaspur) है. इसकी शिकायत पर रतनपुर पुलिस ने सभी के खिलाफ अमानत में खयानत का मामला दर्ज कर लिया है. इस पूरे मामले में यह बात सामने आई है कि 42 लाख रुपए का धान और साढ़े 11 लाख रुपए का बारदाना गायब है. रतनपुर क्षेत्र के चपोरा धान खरीदी केंद्र का मामला सामने आने के बाद पुलिस में इसकी रिपोर्ट की गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

क्या है पूरा मामला :रतनपुर के चपोरा धान खरीदी केंद्र और खंड प्रभारी सहित तीन लोगों पर 53 लाख 60 हजार रुपए के धान और बारदाने के गबन का आरोप (Embezzlement of lakhs in Ratanpur Chapora paddy purchase center)है. कंचनपुर निवासी शिवकुमार अरविंद आदिवासी सेवा सहकारी समिति चपोरा के अध्यक्ष हैं. उन्होंने रतनपुर पुलिस को बताया ''खरीफ विपणन वर्ष 2021- 22 में समर्थन मूल्य पर उपार्जित धान और बारदाने में कमी पाई गई है. इसकी एनआईसी रिपोर्ट ली गई. उसमें भी बारदाना और धान में कमी पाई (Scam exposed in Ratanpur Chapora NIC report) गई.''

ये भी पढ़ें- इस गांव में शौचालय निर्माण की राशि के नाम पर हो रहा बड़ा घोटाला


जांच में क्या मिला :जांच में पता चला कि धान खरीदी केंद्र चपोरा में 678.60 क्विंटल धान, जिसकी कीमत लगभग 41 लाख 96 हजार और 11 हजार 176 बारदाना जिसकी कीमत 11 लाख 62 हजार रुपए है, वो गायब है. इस गड़बड़ी का आरोप केंद्र और फंड प्रभारी नरेंद्र कुमार जायसवाल, बारदाना प्रभारी प्रवीण कुमार जोशी, डाटा एंट्री ऑपरेटर पवन कुमार निर्मलकर पर है. इस शिकायत पर पुलिस ने तीनों के खिलाफ धारा 406, 34 के तहत अमानत में खयानत का अपराध दर्ज कर लिया (Ratanpur police registered a case of rigging) है और जांच में जुटी है.

Last Updated : Jun 30, 2022, 1:13 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details