छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

एसबीआई के कियोस्क शाखा संचालक ने किया फर्जीवाड़ा, ग्रामीणों का लगाया लाखों का चूना

मरवाही में एसबीआई के कियोस्क बैंक संचालक द्वारा फर्जीवाड़ा का मामला सामने आया है. कियोस्क बैंक संचालक ने फर्जी तरीके से कम पढ़े लिखे गरीब ग्रामीणों का अंगूठा लगाकर खाते में जमा पैसा निकाल लिया है. मामले का खुलासा होने पर अधिकारी जांच के बाद कार्यवाही की बात कह रहे हैं.

SBI kiosk branch operator committed fraud
कियोस्क शाखा संचालक ने किया फर्जीवाड़ा

By

Published : Sep 8, 2022, 11:00 PM IST

गौरेला पेण्ड्रा मरवाही:SBI नेबैंकों के द्वारा छोटे लेनदेन करने और बैंकों में भीड़भाड़ कम करने की नीयत से कियोस्क के माध्यम से लेनदेन करने पर जोर दे रही है. लेकिन कियोस्क संचालक द्वारा ही आदिवासियों और कम पढ़े लिखे गरीबों से फर्जीवाड़ा SBI kiosk branch operator committed fraud) करने का मामला सामने आया है. मरवाही में एसबीआई के कियोस्क बैंक संचालक के द्वारा गांव के कम पढ़े लिखे गरीबों के खाते में जमा पैसा फर्जी तरीके से अंगूठा लगवाकर निकाला गया है. मामले का खुलासा होने पर अधिकारी जांच के बाद दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कह रहे हैं.

कियोस्क शाखा संचालक ने किया फर्जीवाड़ा
पहला मामला: मरवाही में भारतीय स्टेट बैंक के कियोस्क शाखा संचालक द्वारा फर्जीवाड़ा किये जाने का मामला सामने आया है. कियोस्क शाखा संचालक पर माडाकोट निवासी मइकू सिंह ने उसके खाते से बिना उसकी जानकारी के पैसे निकालने का आरोप लगाया है. मइकू जब निकालने गया था, तो इसने अंगूठा लगाकर संचालक को 5000 रूपये निकालने को कहा. लेकिन संचालक के द्वारा उसके खाते में जमा 20 हजार पूरी राशि निकाल ली गई. बाद में जब पीड़ित द्वारा दूसरे कियोस्क में बकाया चेक करवाने पर फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ.

यह भी पढ़ें:ट्रेन में शराबी यात्री ने टीटीई से की बदसलूकी, जीआरपी के की दंडात्मक कार्रवाई

दूसरा मामला: कोरोना काल के दौरान अपने पति के मौत के बाद शासन के द्वारा मिले मुआवजा राशि को निकालने के दौरान भी ऐसे धोखाधड़ी किया गया. . शासन से मिले मुआवजा बैंक में जमा किया था. जिसमें पीडित दुइजीबाई और उसके परिजनों ने बताया कि "कोरोना से मौत के बाद शासन द्वारा 50,000 की सहायता राशि प्राप्त हुई थी. जिसे कियोस्क बैंक में जमा कराया था. कुछ दिन बाद 5000रू की जरूरत पड़ी, तो वो राशि आहरण करने कियोस्क बैंक गई थी. संचालक द्वारा अंगूठा लगवा कर ₹5000 दिया गया. जब कुछ दिन के बाद फिर राशि अहरण करने गई, तो पता चला कि खाते में राशि नहीं है. पीड़ित के परिजन पुन्नू लाल ओटॉवी ने दोषी व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. कियोस्क संचालक के द्वारा लगभग आधा दर्जन से अधिक लोगों के साथ धोखाधड़ी किया गया है. बिना खाताधारक की जानकारी के ही उनके खाते से पैसा निकाल लिया गया.

मरवाही एसडीएम ने लिया संज्ञान: माडाकोट गांव की रहने वाली प्रेमवती ने बताया कि "उसके खाते में भी 21000 हज़ार रुपए जमा थे. जिसे कियोस्क संचालक के द्वारा धोखे से निकाल लिया गया. जब पता चला, तो उसने वापस किया. अभी भी पूरा पैसा नहीं दिया गया है. गांब के कुछ अन्य लोगों ने भी पैसा आहरण करने का आरोप लगाया है. मामले में मरवाही एसडीएम देव सिंह उइके ने कहा है कि "मामला गंभीर है. मामले की सूचना उन तक आई है. जिस पर जांच के बाद कार्रवाई किया जाएगा."

ABOUT THE AUTHOR

...view details