छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

मुंगेली के जमकोर में सरपंच पति और बेटे की गुंडई, ग्राम सभा में दी पंचों को धमकी - मुंगेली का जमकोर ग्राम पंचायत

मुंगेली के जमकोर पंचायत में (Jamkor Gram Panchayat of Mungeli ) सरपंच पति और बेटे की गुंडई सामने आई है. दोनों पर भ्रष्टाचार के भी आरोप लगे हैं.

Jamkor Gram Panchayat of Mungeli
मुंगेली के जमकोर में सरपंच पति और बेटे की गुंडई

By

Published : Apr 23, 2022, 7:46 PM IST

मुंगेली : ग्राम पंचायत जमकोर (Jamkor Gram Panchayat of Mungeli ) में सरपंच पति और पुत्र की दबंगई सामने आई है.18 अप्रैल को पंचायत भवन में ग्राम सभा की बैठक रखी गई थी. जिसमें सरपंच सुमित्रा बाई ध्रुव, सचिव कांता प्रसाद चेलक , सरपंच पति नंदू ध्रुव और पुत्र जिगेश्वर ध्रुव सहित पंचगण मौजूद थे . पंचों और ग्रामवासियों ने जब सरपंच से विकास की जानकारी मांगी गई तो सरपंच के पति और पुत्र ने जवाब नहीं देने दिया. साथ ही एजेंडे के रजिस्टर में बिना पढ़े साइन करने का दबाव बनाने लगे.

पंचायत में गुंडई :उपस्थिति पंजी में दर्ज एजेंडे को पढ़कर सुनाने की ग्रामीणों के मांग को अनसुना किया गया. दोनों पिता-पुत्रों ने मिलकर एजेंडे की पर्ची फाड़ दी. इसके बाद दोनों ने ग्रामीणों को उपस्थिति पंजी को फाड़कर फेंकने के झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी. इन्हीं सब कारणों से परेशान ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर से मिलकर शिकायत दर्ज कराई है.

फर्जी हस्ताक्षर की भी शिकायत :ग्रामीणों ने बताया कि सरपंच पुत्र जिगेश्वर ध्रुव के दादागिरी और दुर्व्यवहार से ग्रामीण परेशान हैं. आए दिन सरपंच पुत्र के बात-बात पर लोगों को झूठे मामले में फंसाने की धमकियां दी जाती हैं. वहीं राशन कार्ड बनवाने के नाम पर कई ग्रामीणों से तीन-तीन हजार रुपए की उगाही की गई है. वहीं जन्म- मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए तीन सौ रुपये की मांग की जाती है

कलेक्टर ने दिए जांच के निर्देश :इस मामले में प्रभारी कलेक्टर तीर्थराज अग्रवाल ने बताया कि ग्राम पंचायत जमकोर में ग्राम सभा की बैठक में सरपंच पुत्र के द्वारा शासकीय कार्य में व्यवधान उत्पन्न किए जाने की शिकायत (Complaint to Mungeli Collector) मिली है. इस संबंध में मुंगेली जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को जाँच के लिए निर्देशित किया गया है. जाँच के बाद तथ्यों के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details